जीरापुर पुलिस टीम ने महिला से दुष्कर्म के फरार उद्घोषित ₹5000/- का इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर पहुंचाया उसके अंजाम तक
😊 Please Share This News 😊
|
महिलाओ संबंधी अपराधों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये जिले में चलाये जा रहे लगातार अभियान के तहत जिला पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है । जिले में जारी विशेष अभियान के तहत थाना जीरापुर की पुलिस टीम ने महिला सेदुष्कर्म के फरार उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार किया है । दिनांक 02.01.22 को फरियादिया ने थाना उपस्थित आकर अपने साथ शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट की थी, सूचना पर थाना जीरापुर में आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 02/22 धारा 376, 376(2N), 365, 506, 34 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण महिला संबंधी होने एवं गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मामले की सूक्ष्मता से जाँच कर टीम बनाकर फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, एसड़ीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रभात गौड़ को फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में थाना प्रभारी जीरापुर ने पउनि सरिता मिश्रा के नेतृत्व में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की एवं आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु कई बार उसके निवास पर दविश दी गई किन्तु आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी । दिनांक 31.01.22 को थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रभात गौड़ को अपने विश्वसनीय मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण का फरार आरोपी अतुल चौधरी माचलपुर नाका जीरापुर में कहीं जाने की फिराक में खड़ा है कि सूचना पर तत्परता एवं संवेदनशीलता पूर्वक कार्यवाही कर फरार उद्घोषित आरोपी अतुल चौधरी निवासी इकलेरा थाना तलेन को गिरफ्तार किया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है । आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके विरुध्द थाना तलेन में पूर्व से भी कई अपराध पंजीबध्द होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन है । पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से आरोपी को गिरफ्तार करने से फरियादी पक्ष ने पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
फरार उद्घोषित आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने में निरीक्षक प्रभात गौड़ थाना प्रभारी जीरापुर, प.उ.नि. सरिता मिश्रा, उ.नि. मंगलसिंह राठौर, आर. 237 गणेश धाकड़, आर. 781 अमित श्रीवास्तव, आर. 381 पवन का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |