जीरापुर पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ रखने वाली आरोपिया से मादक पदार्थ जप्त कर गिरफ्तार करने में मिली सफलता
😊 Please Share This News 😊
|
जीरापुर पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ रखने वाली आरोपिया से मादक पदार्थ जप्त कर गिरफ्तार करने में मिली सफलता
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध मादक पदार्थों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन में व एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रभात गौड़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थ सबंधी अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने मे सफलता प्राप्त की ।
दिनांक 01.02.22 को प.उ.नि. सरिता मिश्रा को अपने विश्वसनीय मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला छापीहेड़ा नाका हनुमान मंदिर के पास एक सफेद प्लास्टिक के झोले मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने की फिराक में बैठी है यदि शीघ्र दबिश दी जाये तो सफलता प्राप्त हो सकती है, अन्यथा विलंब होने पर उक्त महिला अवैध मादक पदार्थ गांजा को खुर्द बुर्द करके अफरा तफरी कर फरार हो सकती है । उक्त मुखविर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर थाने से हमराह फोर्स के रवाना होकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये अनुसार छापीहेड़ा नाका हनुमान मंदिर के पास पहुँचे जहाँ एक महिला जो पुलिस को देखकर अपने साथ लिये प्लास्टिक के झोले को लेकर भागने का प्रयास करने लगी जिसे हमराही फोर्स व पंचान की मदद से घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संतोषबाई शर्मा उम्र 40 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर की होना बताया संदेहिया से भागने का कारण पूछा तो कभी कुछ कभी कुछ बता कर गोलमोल बातें करने लगी । संदेहिया संतोषवाई शर्मा के हाथ मे रखे सफेद प्लास्टिक के झोले की तलाशी लेने पर उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ मिला जिसकी स्वयं द्वारा, पंचों द्वारा हमराह फोर्स को दिखाकर व सुंघाकर पहचान कराई गई जो सभी ने उसको सूंघकर व देखकर तीक्ष्ण गंध व रंग आकार के आधार पर सभी ने मादक पदार्थ गाँजा होना बताया तत्पश्चात उपस्थित पंचानों के समक्ष मादक पदार्थ गांजा को इलेक्ट्रिानिक तौल कांटे पर तौला गया, जो कुल 1.600 किलोग्राम कीमती करीबन ₹20,000/- रूपये का होना पाया गया ।
संदेहिया संतोषवाई शर्मा से उक्त मादक पदार्त गाँजा रखने के संबंध में वैद्य प्रपत्र मांगे तो उसने कोई प्रपत्र नहीं होना बताया जिस पर से आरोपिया का अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंड़नीय पाया जाने से आरोपिया संतोषबाई शर्मा उम्र 40 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर के कब्जे से मिले अवैध मादक पदार्थ गाँजा कुल 1 किलो 600 ग्राम कुल कीमती 20,000 रूपये, आरोपिया के पास मिले नगदी 120 रुपये को पंचानों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपिया संतोषबाई शर्मा उम्र 40 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर का कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाया जाने से आरोपिया को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपिया को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड़ प्राप्त कर पूछताछ की जायेगी गिरफ्तार आरोपियों आपराधिक प्रवृत्ति की है जिसके विरुध्द पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द है । आरोपिया के विरुध्द थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 45/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आऱोपिया – संतोषबाई शर्मा उम्र 40 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर
जप्तशुदा मशरुका –
1. कुल 1 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा कीमती 20,000 रूपये
2. नगदी 120 रुपये
कुल जप्तशुदा मशरुका कीमती 20,120 रुपये
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रभात गौड़, पउनि सरिता मिश्रा, उनि. मंगलसिंह राठौर, सउनि मन्नूलाल, प्रआऱ. 675 राजेन्द्र बैरागी, प्रआर 140 मधुसुदन शर्मा, प्रआर. 410 सुनील कुशवाह, आर.781 अमित श्रीवास्तव, आर.1030 सुनील जाट, आर.234 विक्रम, मआर. 896 माया राजपूत, आर.555 महेन्द्र रघुवंशी, आऱ. 237 गणेश धाकड़ की विशेष भूमिका एवं अहम योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |