अवैध मादक पदार्थ अफीम के छिलके (डोडा चूरा) का परिवहन करने वाले फरार 10,000/- रुपये के उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

अवैध मादक पदार्थ अफीम के छिलके (डोडा चूरा) का परिवहन करने वाले फरार 10,000/- रुपये के उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

😊 Please Share This News 😊

अवैध मादक पदार्थ अफीम के छिलके (डोडा चूरा) का परिवहन करने वाले फरार 10,000/- रुपये के उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध मादक पदार्थों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़  मनकामना प्रसाद के निर्देशन में व एसडीओपी महोदय खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रभात गौड़ द्वारा पुलिस कप्तान राजगढ़ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत लंबे समय से फरार चल रहे 10,000/- रुपये के उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


विदित है कि दिनांक 28.10.21 को सूचना प्राप्त हुई थी कि सुसनेर तरफ से एक कंटेनर क्रमांक NL-01-AD-3332 का चालक ईश्वर सौंधिया निवासी ग्राम आंखली का अपने कंटेनर में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा छुपाकर लेकर जीरापुर तरफ आ रहा है जिसके आगे एक सफेद कलर की बोलेरो गाड़ी चल रही है जिसका चालक जसवंत सौंधिया निवासी ग्राम आंखली थाना सुसनेर का है । जिसने ही ईश्वर को अपने ढाबे से उक्त डोड़ा चूरा बेचा है जो उस कंटेनर को कंटेनर के आगे पायलेटिंग करते हुये ला रहा है की सूचना पर दविश कार्यवाही करते हुये आरोपी के कब्जे से कुल 108 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के छिलके(डोडा चूरा) कुल कीमती 2 लाख 10 हजार रूपये, अवैध मादक पदार्थ अफीम के छिलके(डोडा चूरा) का परिवहन करने में प्रयुक्त कंटेनर क्रमांक NL-01-AD-3332 कीमती 30 लाख रुपये को विधिवत जप्त किया गया था एवं आरोपी ईश्वरसिंह सौंधिया उम्र 26 साल निवासी ग्राम आंखली थाना सुसनेर जिला आगर मालवा का कृत्य अपराध धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार किया जाकर आरोपी ईश्वरसिंह सौंधिया से अवैध मादक पदार्थ अफीम के छिलके (डोडा चूरा) के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी ईश्वरसिंह सौंधिया द्वारा जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम के छिलके डोडा चूरा को जसबंतसिंह सौंधिया निवासी ग्राम आंखली थाना सुसनेर जिला आगर मालवा से लाना बताया उक्त दोनों आरोपीगणों के विरुध्द थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 399/21 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था ।
चूंकि प्रकरण का फरार आरोपी जसबंतसिंह सौंधिया निवासी ग्राम आंखली थाना सुसनेर जिला आगर मालवा का घटना दिनांक से ही फरार था जिसकी गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किये गये किन्तु फरार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस कप्तान राजगढ़ द्वारा 10,000/- रुपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी । दिनांक 09.02.2022 को फरार उद्घोषित आरोपी की तलाश हेतु एक टीम को सुसनेर तरफ भेजा गया था जहाँ आगर रोड़ पर एक ढाबा पर पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पीछा कर पकड़ा तथा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जसवंत तंवर(सौंधिया) उम्र 27 साल निवासी ग्राम आंकली थाना सुसनेर जिला आगर मालवा का होना बताया जो अपराध सदर का आरोपी होने से पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार उद्घोषित आऱोपी – जसवंत तंवर(सौंधिया)उम्र 27 साल निवासी ग्राम आंकली थाना सुसनेर जिला आगर मालवा

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रभात गौड़, उनि. मंगलसिंह राठौर, प.उ.नि. सरिता मिश्रा, आर. 237 गणेश, आर. 1030 सुनील, आर. 716 रवि की विशेष भूमिका एवं अहम योगदान रहा है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!