जिले में नातरा झगडा प्रथा पर अंकुश लगाने कार्यवाही जारी छापीहेड़ा पुलिस टीम के प्रयास तेज , आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण किया पंजीबद्ध
😊 Please Share This News 😊
|
जिले में नातरा झगडा प्रथा पर अंकुश लगाने कार्यवाही जारी छपीहेड़ा पुलिस टीम के प्रयास तेज , आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण किया पंजीबद्ध
नातरा एवं झगडा प्रथा जैसी कुरीतियों पर प्रतिबंध लगाने जिले में पुलिस टीम द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जनसामान्य को इस सामाजिक कुरीति को खत्म करने हेतु इस प्रथा के नकारात्मक पहलुओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है वही इस प्रथा के समाप्त होने से महिलाओं के उत्थान सहित समाज में उनकी भूमिका पर भी सकारात्मकता का संचार होना लाजमी है। इस सामाजिक बुराई के उन्मूलन हेतु लगातार दिए जा रहे दिशानिर्देशों के परिपालन में थाना छापीहेड़ा की पुलिस टीम ने अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की है।
दिनांक 09.02.2022 को फरियादी अमर सिंह पिता किशनलाल तवर निवासी सुसियाहेड़ी थाना छापीहेड़ा द्वारा थाना पहुंचकर रिपोर्ट किया कि मेरी लडकी की शादी राधेश्याम तवर निवासी हीरापुरा से हुई थी मेरा दामाद डेढ़ साल पहले मेरी लड़की को मेरे घर सुसियाहेडी छोड़ गया था करीब एक महीने पहले मेरे दामाद राधेश्याम , भाई रामचरण एवम दामाद का मौसा जगन्नाथ तवर निवासी दलेलपुरा का मेरे घर आए और कहने लगे की तुम झगड़े का दो लाख रुपए क्यो नही दे रहे हो मैने कहा की मैं अपनी लड़की को भेजने के लिए तयार हूं मैं झगड़े के रुपए नही दूंगा तो उन्होंने कहा की पैसे नही दीए तो हम लोग गांव मैं नुकसान करेंगे दिनाक़ 09.02.2022 को सुबह 06 बजे मैं फ्रेश होने के लिए चंदर के खेत तरफ गया तो मैंने देखा कि रामचरण और जगन्नाथ , चंदर तवर के खेत मैं खड़ी रायडा की फसल काट रहे थे जो मुझे देख कर भागने लगे भागते भागते बोले की हमारे झगड़े के रुपये पैसे नही दीए तो गांव में जगह जगह नुकसान करेंगे !
उक्त संपूर्ण घटना को सुनकर मामले के बारे में एसडीओपी महोदय राजगढ़ को जानकारी दी जाकर दिशा निर्देश प्राप्त किए गए और आरोपी के विरूध्द थाना छापीहेडा मे अप. क्र. 31/2022 धारा 384, 427, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
निश्चित रूप से नातरा एवं झगडा प्रथा जैसी कुरीतियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार की जाने से इसके उन्मूलन में सफलता अवश्य मिलेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |