थाना सारंगपुर पुलिस ने कुल मशरूका 8,86,000 रू का जप्त कर 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

थाना सारंगपुर पुलिस ने कुल मशरूका 8,86,000 रू का जप्त कर 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार

😊 Please Share This News 😊
संवाददाता संजय बना राजगढ़

थाना सारंगपुर पुलिस ने कुल मशरूका 8,86,000 रू का जप्त कर 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिले में जुआरियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा (भापुसे) द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे जुआरियो के खिलाफ कार्यवाही की जावें। प्राप्त निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगपुर सुश्री जोइस दास के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है

दिनांक 12.02.2022
सारंगपुर में 01 प्रकरण में 12 आरोपी पर की गई कार्यवाही, मौके से नगदी किया जप्त
सारंगपुर में पुलिस टीम द्वारा अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए सामाजिक अपराध जुआ कारोबारियों पर दिनाँक 12/02/22 को दबिश देकर सारंगपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर ताश-पत्ते नगदी 1,36,000रू व 02 कार कीमती 6,00,000 व 09 मोवाईल कीमती 1,50,000 जप्त कुल मशरूका 8,86,000 रू जप्त कर 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर 12 आरोपियों को हिरासत में लिए गए।
इसी तारतम्य में ताश पत्तो से हारजीत का दांव लगाते जुआ खेलते खिलाते जुआरियों को हिरासत में लेकर जुआरियों पर कार्यवाही की गई जो इस प्रकार है:- थाना सारंगपुर मे आरोपी इश्तियाक उर्फ वजीर नि निवालिया थाना अकोदिया जिला शाजापुर 2 अनस खां नि निवालिया थाना अकोदिया जिला शाजापुर 3 खुर्शीद नि ग्राम निवालिया थाना अकोदिया जिला शाजापुर 4 रशीद अली नि हाटमहई सारंगपुर 5 रितेश मेवाङा नि मालीपुर आगर मालवा 6 मनोज वर्मा नि बङीपोलाय सुन्दरसी जिला शाजापुर 7 अव्दुल जलील अंसारी नि बारीखेल सारगंपुर 8 आमीन खां नि ग्राम निवालिया थाना अकोदिया जिला शाजापुर 9 अमर सिह गोयल नि किठोर थाना सलसलई 10 इरशाद खां नि गोलावाङी सारंगपुर 11 विनोद माली नि छोटी पोलाय थाना अवन्तीपुर वङोदिया शाजापुर 12 जाहिद उर्फ भूरा अली नि हाटमडई सारंगपुर
उपरोक्त जुआ के आरोपियों को पुलिस टीम ने दबिश देकर मोके पर कार्यवाही कर नगदी सहित थाना हाजा के अप क्र 78/22 धारा 3,4 सार्वजनिक अधिनियम 1867 पंजीवध्द किया गया
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय हमराह उनि अभय सिह, उनि रचना परमार, प्रआर 276 महेन्द्र शर्मा, प्रआर 642 रामनारायण, आर सतीष परमार, आर नवीन राजपूत, अमित रघुवंशी, अतुल सिह, सतेन्द्र रघुवंशी, गजेन्द्र राठौर, नबाव सिह सारंगपुर व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसी प्रकार थाना खुजनेर से जुआरी अब्दुल रहमान खां निवासी चाटूखेड़ा एवं गोकुल वर्मा निवासी जसापुरा को मोके से ताश पत्तों से जुआ खेलते हुए हिरासत में लेकर आरोपियों के विरुद्ध थाना खुजनेर में कार्यवाही की गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!