ब्यावरा पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह से 03 मोटर जप्त  की जप्त  की  – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

ब्यावरा पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह से 03 मोटर जप्त  की जप्त  की 

😊 Please Share This News 😊

संवाददाता संजय बना राजगढ़

 ब्यावरा पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोर गिरोह से 03 चोरी की मोटर साइकिले जप्त  की 

जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओ (पी) ब्यावरा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मोटर साइकिल चोरो की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में एसडीओपी ब्यावरा श्रीमति किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) निरीक्षक राजपालसिंह राठौर के नेतृत्व में थाना ब्यावरा शहर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरो की धरपकड़ हेतु सघनता से चैकिंग की जा रही है।

इसी के चलते दिनांक 14.02.2022 को थाना ब्यावरा (शहर) पुलिस ने अरन्या चौकी के सामने गुना रोड ब्यावरा पर चैकिंग कर रहे थे कि गुना की तरफ से एक मो.सा. बिना नम्बर की हीरो होण्डा स्पेलैण्डर प्लस काले कलर की जिस पर एक व्यक्ति बैठा हुया था आती दिखी जिसे रोका गया तो मो.सा.चालक मो.सा. को छोड़कर भागने का प्रयास किया गया जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम युवराज उर्फ पिंटा राजपुत उम्र 22 साल नि. जैन मन्दिर के सामने चांचौडा जिला गुना का होना बताया पुछताछ करने पर अपने साथी सन्दीप शर्मा नि.खौयरी मोहल्ला चांचौडा तथा मनोज प्रजापति प्रजापति नि.बस स्टैंड के पीछे आरोन जि.गुना ने होन्डा सी बी शाईन पाटीदार नर्सिगहोम के पास शाजापुर से एंव एक मोटर सायकल एच एफ डीलक्स कुम्भराज से चोरी करना बताया तथा आरोपी ने अपने पास गाडी हीरो होण्डा स्पलैण्डर को गुना मानस भवन कॉम्पलेक्स गुना से चोरी करना बताया तथा एक गाड़ी को विनोद अहिरवार निवासी धनाडोडी हाल ब्लॉक कालोनी आरोन को 07 हजार रूपये में बेचना बताई आरोपी के बताये स्थान से व आरोपियान के कब्जे से 03 मो.सा. कीमती 1,50,000 रूपये की बरामद की गई आरोपियान के विरूध्द इस्तगासा क्रमांक 02/2022 धारा 41(1-4)102 जाफौ, 379, 411 भादवि का तैयार किया गया, आरोपी संदीप शर्मा फरार होने से आरोपियों का दिनांक 15.02.2022 को पुलिस रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया जावेगा।

नोट-इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपालसिंह राठौर, उनि विष्णु मीणा, उनि लीला शंकर भाटी, आरक्षक 11 चन्दन, आरक्षक 759 दिनेश किरार, आरक्षक 50 रवि मौर्य, आरक्षक 524 रामकुमार रघुवंशी आरक्षक 1018 विक्रम भिलाला आरक्षक 850 वीरेंद्र कुशवाहा आरक्षक 941 आशीष कोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

थाना ब्यावरा शहर में इस्तगासा क्रमांक 02/2022 धारा 41(1-4),102 जाफी व 379.411 भादवि में जप्तशुदा चोरी की मोटर साइकिलों की सूची

क्र.MP08ME7989

चैचिस नम्बर MBLHA10EK99M15197

2.चैचिस नम्बर ME4JC36JHD7595826

3.चैचिस नम्बर MBLHA11ATF4H00722
कुल कीमत 1,50,000/-

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!