महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को छापीहेड़ा पुलिस  ने 24 घंटे के अंदर पहुंचाया उसके अंजाम तक – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को छापीहेड़ा पुलिस  ने 24 घंटे के अंदर पहुंचाया उसके अंजाम तक

😊 Please Share This News 😊
संवाददाता संजय बना राजगढ़

महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को छापीहेड़ा पुलिस  ने 24 घंटे के अंदर पहुंचाया उसके अंजाम तक

महिला संबंधी अपराधों में लिप्त अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है वही निर्देशों के परिपालन में थाना छापीहेड़ा की पुलिस टीम ने महिला के साथ बलात्कार की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जिसे माननीय न्यायालय खिलचीपुर पेश किया गया है।

दिनांक 11.02.22 को जिला अस्पताल राजगढ़ में पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध देहात नालसी लेख कराई जिसमें पीड़िता ने बताया की वह छापीहेड़ा में आरोग्य क्लीनिक पर अपने पेट के दर्द का इलाज कराने के लिए गई थी जहां पर रामचरण द्वारा उसे गलत इंजेक्शन दिया व पानी में कुछ मिला दिया उसके बाद पीड़िता के साथ गलत (बलात्कार) काम किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर से जिला अस्पताल राजगढ़ में थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 0/22 धारा 376,342,506 भादवि की देहात नालसी लेख की गई। घटनास्थल थाना छापीहेड़ा का होने से देहात नाल सी असल अपराध पंजीबद्ध हेतु थाना छापीहेड़ा लाकर पेश की जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 36/22 धारा 376, 342, 506 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध मामला बलात्कार का होकर गंभीर होने से त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना छापीहेड़ा में पुलिस टीम गठित कर अपराधी की तलाश में लगाया गया आरोपी की तलाश हेतु एसडीओपी राजगढ़ के निर्देशन में थाना प्रभारी छापीहेड़ा के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए गए जिसके फलस्वरूप आरोपी को थाना छापीहेड़ा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से आरोपी को उसके अंजाम तक सलाखों के पीछे भेजा गया है।

पुलिस की इस कार्यवाही से पीड़ित पक्ष में आत्मविश्वास आया और उनके द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी छापीहेड़ा निरीक्षक जयप्रकाश चौहान, उपनिरीक्षक गुड्डू कुशवाह, प्रधान आरक्षक 289 भादूसिंह , आरक्षक मनीष , आरक्षक विवेक , आरक्षक प्रशांत, आरक्षक साहबसिंह, आरक्षक भरत यादव , सैनिक राहुल , सैनिक अशोक राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!