जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई लगातार जारी है धरपकड़ अभियान जिले में 06 प्रकरण में 13 आरोपी पर की गई कार्यवाही, मौके से नगदी किया जप्त – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई लगातार जारी है धरपकड़ अभियान जिले में 06 प्रकरण में 13 आरोपी पर की गई कार्यवाही, मौके से नगदी किया जप्त

😊 Please Share This News 😊

जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई लगातार जारी है धरपकड़ अभियान
जिले में 06 प्रकरण में 13 आरोपी पर की गई कार्यवाही, मौके से नगदी किया जप्त
जिले में पुलिस टीम द्वारा अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए सामाजिक अपराध जुआ/सट्टा कारोबारियों पर दिनाँक 02/03/22 को दबिश देकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर ताश-पत्ते/सट्टा उपकरण व नगदी जप्त कर 06 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 13 आरोपियों को हिरासत में लिए गए।
इसी तारतम्य में ताश पत्तो से हारजीत का दांव लगाते जुआ खेलते खिलाते जुआरियों को हिरासत में लेकर जुआरियों पर कार्यवाही की गई जो इस प्रकार है :- थाना कुरावर से 2 प्रकरण जिसमें जुआरी जगदीश जाटव, मुकेश जाटव, जितेंद्र जाटव सर्व निवासी सवास एवं दूसरे प्रकरण में जुआरी गोरेलाल जाटव, नारायणसिंह जाटव, गोरेलाल, मोहन जाटव सर्व निवासी सवास, थाना राजगढ़ कोतवाली से गोविंद बाल्मीकि शंभू उर्फ शिंभू वाल्मीकि, रामचरण वाल्मीकि निवासी इंदिरा कॉलोनी
इसी प्रकार पेन डायरी से हार जीत के अंक लिखते सट्टा खेलते खिलाते सट्टा कारोबारियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की गई जो इस प्रकार है :- थाना थाना कुरावर से सट्टा कारोबारी रशीद खान निवासी निपानिया, थाना राजगढ़ कोतवाली से सट्टा कारोबारी कृष्णपाल उर्फ गुड्डू तंवर निवासी मदापुरा, थाना माचलपुर से सट्टा कारोबारी अकील खान निवासी पीपल्याकुल्मी, जावेद खां निवासी निवासी पिड़ावा जिला झालावाड़ राजस्थान
उपरोक्त जुआ/सट्टा के आरोपियों को पुलिस टीम ने दबिश देकर मोके पर कार्यवाही कर नगदी सहित जुआ/सट्टा एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!