कुरावर पुलिस टीम को मिली सफलता, अमानत में खयानत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर, 8 लाख से अधिक राशि का माल किया बरामद
😊 Please Share This News 😊
|
कुरावर पुलिस टीम को मिली सफलता, अमानत में खयानत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर, 8 लाख से अधिक राशि का माल किया बरामद
दिनांक 20.2.22 को फरियादी भूपेंद्र ब्यास , प्राईम कंटेनर्स फेक्टरी पीलूखेड़ी के मैनेजर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 19.06.21 को आरोपी पप्पू नाथ निवासी ग्राम डेथली तहसील गरोठ जिला मंदसौर के विरुद्ध अमानत में ख़यानत किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 73/22 धारा 406 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना कुरावर पर पंजीबद्ध प्रकरण के शीघ्र निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा (भापुसे) द्वारा निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रशाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरावर आर0एस0शाक्तववत के नेतृत्व में थाना कुरावर पर टीम का गठन किया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी पप्पू नाथ उम्र 32 साल निवासी ग्राम डेथली खुर्द, थाना गरोठ, जिला मंदसौर को दिनांक 27.2.22 को ग्राम ब्रोडी थाना जैतपुर जिला शहडोल से गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर मेमो के आधार पर आरोपी की निशादेही पर एक लोडिंग वाहन MP14 GC 1989 कीमती 8 लाख रुपए एवं प्लास्टिक के 24 ड्रम कीमती ₹15,000/- रुपए का माल बरामद किया गया। आरोपी को माननीय न्ययालय पेश किया, जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल नरसिंहगढ़ भेजा गया।
प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरावर निरीक्षक आर0एस0 शाक्तवत, सउनि पी0एल0उइके, आरक्षक हिम्मत यादव, संदीप विश्वकर्मा, दीपेंद्र शर्मा, विश्वास राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |