ढाबा-होटल की सगन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई अवैध शराब सप्लाई करने वाले 15 आरोपी पकड़ाए – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

ढाबा-होटल की सगन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई अवैध शराब सप्लाई करने वाले 15 आरोपी पकड़ाए

😊 Please Share This News 😊

ढाबा-होटल की सगन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई
अवैध शराब सप्लाई करने वाले 15 आरोपी पकड़ाए
जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शराब माफियाओं पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा शिकंजा
अवैध शराब सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है जिले में लगतार अभियान चलाया जा रहा है
जिले में दिनाँक 28/02 – 01/03/22 को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में 220 लीटर देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा सहित जप्त कर 15 प्रकरण में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किये गए।
इसी तारतम्य में कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है:- थाना शहर ब्यावरा से 05 प्रकरण में देवीसिंह राव निवासी पटेल की बाड़ी सरीनाबाई कंजर निवासी कटारियाखेड़ी, वैजयंतीबाई कंजर निवासी दूधी, जगमोहन गुर्जर निवासी जैप्ली एवं सुमित कंजर निवासी कटारियाखेड़ी, थाना देहात ब्यावरा से भगवानसिंह सेन निवासी बंजारी, थाना सुठालिया से ममताबाई भील निवासी बांसखो, थाना पचोर से हेमाबाई कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना खिलचीपुर से चैनसिंह तंवर निवासी हरिपुरा नजदीक, थाना कुरावर से सुनील उर्फ सन्नी गुर्जर निवासी शाका जागीर शाका श्याम जी, थाना खुजनेर से बबूल कंजर निवासी नानोरी, थाना ब्यावरा शहर से 04 प्रकरण में मुन्ना कंजर निवासी कटारियाखेड़ी, शकुंतला कंजर निवासी दूधी, पखनीबाई कंजर निवासी दूधी, सारंगबाई कंजर निवासी कटारियाखेड़ी
उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!