राजसात वाहनों की हुई नीलामी….सरकार को 34 लाख से ज्यादा का राजस्व हुआ प्राप्त…
😊 Please Share This News 😊
|
🚚 राजसात वाहनों की हुई नीलामी….सरकार को 34 लाख से ज्यादा का राजस्व हुआ प्राप्त।।
♦️सिंगरौली मध्यप्रदेश♦️
सिंगरौली जिले में माइनिंग विभाग द्वारा पूर्व में खनिज संपदा का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए वाहनो की नीलामी कार्यवाही सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देश पर की गई इस नीलामी कार्यवाही में अपर कलेक्टर डीपी बर्मन संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे माइनिंग अधिकारी अशोक कुमार राय ने बताया कि पूर्व में खनिज संपदा का अवैध रूप से परिवहन व बिक्री के लिए ले जा रहे वाहनों की जब्ती की गई थी जिसमें ट्रेक्टर ट्रक ट्रिपर सहित कुल 10 वाहनों की नीलामी से सरकार को ₹34लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है जिसमें 200 से अधिक लोग बढ़-चढ़कर इस नीलामी प्रक्रिया में शामिल हुए माइनिंग अधिकारी अशोक कुमार राय ने बताया कि 6 वाहनों की नीलामी टेक्निकल प्रक्रिया कि कमी के तहत बाकी है इनकी नीलामी बाद में की जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि यह पूरी नीलामी कलेक्टर के निर्देश पर पूरी कार्यवाही की गई है जिसमें पूरी पारदर्शिता बरती गई है.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |