नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी ने किया रक्तदान..रक्तदाता समूह के तत्वधान में हुआ 126 यूनिट रक्तदान.. – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी ने किया रक्तदान..रक्तदाता समूह के तत्वधान में हुआ 126 यूनिट रक्तदान..

😊 Please Share This News 😊

🔴 नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी ने किया रक्तदान..रक्तदाता समूह के तत्वधान में हुआ 126 यूनिट रक्तदान..

0
माचलपुर /- मां सरस्वती की पूजा अर्चना आरती के साथ रक्त शिविर का शुभारंभ नायब तहसीलदार नवीनचंद्र कुंभकार, थाना प्रभारी जितेन्द्र अजनारे, डॉ.भारत शाक्य, ने रक्त दान करके किया, रक्तदाता समूह के तत्वधान में 126 यूनिट रक्त दान माचलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संपन्न हुआ दूर-दराज के गांव से रक्त वीरों ने रक्तदान किया, महिलाओं ने भी रक्तदान को लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और रक्तदान किया।

रक्तदान को लेकर के माचलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो टीमें रक्त संग्रहण करने आई एक टीम एसआरजी हॉस्पिटल झालावाड़ की और एक गवर्नमेंट हॉस्पिटल राजगढ़ की ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया रक्त शिविर में रक्त दाताओं ने रक्तदान के साथ-साथ शिविर में आर्थिक सहयोग भी किया,रक्तदान के साथ-साथ नेत्रदान का भी संकल्प लिया देवीलाल गुर्जर वंदना दीदी अनारसिंह गावड़े पवन राठौर ने मरणोपरांत नेत्र दान का संकल्प लिया, सभी रक्त वीरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,

कैलाश आचार्य ने प्रथम बार रक्तदान किया व नायाब तहसीलदार नवीन कुमार कुम्भकार ने बताया की मेरे द्वारा पहली बार रक्तदान किया गया श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देशित किया गया था कि आज रक्तदान शिविर में सम्मिलित होना है। कलेक्टर महोदय द्वारा जो अभी विगत दिनों हॉस्पिटल में जरूरतमंद को रक्तदान किया गया था, उससे प्रेरणा लेकर ही आज मेरे मन में इच्छा हुई कि मैं रक्तदान करूं और मैंने इस अवसर पर रक्तदान किया। इसका बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। ये सभी के लिए अनुकरणीय हो,रक्त दान किसी का जीवन बचा सकता है,सभी को रक्तदान करना चाहिए।थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे ने बताया कि रक्तदान महादान है, अजनारे ने बताया कि आज रक्तदान करके काफी अच्छा लगा। सभी रक्त वीरों का आभार माचलपुर टीम ने माना, रक्तदाता समूह की सेवाएं 24×7 माचलपुर क्षेत्र सहित सभी जगह निरंतर चलती रहेगी..कार्यक्रम को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान देवीलाल गुर्जर,अनारसिंह, पवन राठौर भगोरा,आदित्य त्रिवेदी,मनोज पाटीदार,अमन मोदी,वन्दना दाती,आराधना शर्मा, भानुप्रताप सिंह चौहान, राजकुमार नागर, यदुनंदन त्रिवेदी,अनिल सेन का रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!