एक सफल महिला के पीछे भी महिला ही होती है,शिक्षा ही बेटियो को आगे बढ़ा सकती है:- एसडीएम पल्लवी वैद्य। – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

एक सफल महिला के पीछे भी महिला ही होती है,शिक्षा ही बेटियो को आगे बढ़ा सकती है:- एसडीएम पल्लवी वैद्य।

😊 Please Share This News 😊

खिलचीपुर जिला राजगढ
द्वारा
JD news 24×7

🖕रिपोर्टर:-आकाश शर्मा🖕
मध्यप्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख

♦️एक सफल महिला के पीछे भी महिला ही होती है,शिक्षा ही बेटियो को आगे बढ़ा सकती है ,एसडीएम पल्लवी वैद्य।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शासकीय अस्पताल मैं ब्रह्मा कुमारी द्वारा महिलाओं का किया सम्मान।

खिलचीपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को ब्रह्माकुमारी बस स्टैंड द्वारा खिलचीपुर हॉस्पिटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डॉक्टर प्रीति देवी एवं दीया चौरसिया ने महिलाओं की आंखों की जांच की जिसमें 165 महिलाओं को दवाई वितरित की गई वही 90 महिलाओं को चश्मे वितरित किए गए 10 महिलाओं को ऑपरेशन के लिए आनंदपुर भेजा गया। इस मौके पर खिलचीपुर एसडीएम पल्लवी वैद्य, एसडीओपी निशा रेड्डी, जज अनुष्का शर्मा , संतोष चौहान सहित समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं एवम सफाई कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।

इस मौके पर एसडीएम पल्लवी वैद्य ने कहा एक सफल महिला के पीछे भी एक महिला ही होती है पूरे समाज को आगे बढ़ाने का कार्य भी महिलाएं करती है उन्होंने कहा महिलाओं को बंधन तोड़ कर आगे बढ़ना होगा, शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे सभी का विकास हो सकता है, मेरी माता के सपोर्ट के चलते ही मैं आज डिप्टी कलेक्टर हूं उन्होंने आव्हान किया सभी माताएं अपनी बेटियों की शिक्षा के लिए पूरा सपोर्ट करें ताकि आपकी बेटी भी अधिकारी बन परिवार और नगर का नाम रोशन कर सके । इस मौके पर एसडीओपी निशा रेड्डी ने कहां महिला हमेशा से शक्ति की प्रतीक है और रहेगी जज अनुष्का शर्मा एवम प्रीति ठाकुर ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विधिक सहायता की जानकारी देते हुवे शासन द्वारा महिलाओं को दिए गए अधिकार के बारे में जानकारी दी ।जिला संचालिका मधु बहन ने बताया की विश्व की एक मात्र संस्था ब्रम्हकुमारी ही ही जिसका संचालन महिलाए ही करती है, उन्होंने राजयोग के बारे में भी जानकारी दी ।
इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री रघुनंदन शर्मा ब्रह्माकुमारी जिला संचालिका मधु बहन, संगीता सर्राफ ,सहित अन्य वक्ताओं ने महिला दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए इस मौके पर महिला अधिकारियों महिला समाज सेवी का सम्मान किया गया। वही कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया।


इस मौके पर डाँ बी एम ओ सुमित सिंघीं, बीके नीलू बहन,पूर्व नप अध्यक्ष अनिता गुप्ता,संगीता सर्राफ , रामकला तोमर लायंस अध्यक्ष महेश गुप्ता,प्रदीप गुप्ता ,प्रेम मालाकार,अनिल गुप्ता, मस्ताना जी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी मोजूद थी ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!