युवक कांग्रेस के आव्हान पर कोंग्रेसियों ने नगर में किया प्रदर्शन, दूसरी ओर यूपी सरकार के जीत के जश्न पर बीजेपी नेताओं ने निकाला विजय जुलूस।
😊 Please Share This News 😊
|
♦️युवक कांग्रेस के आव्हान पर कोंग्रेसियों ने नगर में किया प्रदर्शन, दूसरी ओर यूपी सरकार के जीत के जश्न पर बीजेपी नेताओं ने निकाला विजय जुलूस।
🏵️राजा साहब जिंदाबाद के नारों से गूंजा खिलचीपुर नगर,
खिलचीपुर। गुरुवार को खिलचीपुर नगर में युवक कांग्रेस के आह्वान पर नगर के प्रमुख स्थल दांगी दरवाजा, झालावाड़ नाका पर गत दिनों बीजेपी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा ने केपी पंवार ने राजमहल घेराव वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर चेतावनी दी गई थी। इसका विरोध करते हुए युवक कांग्रेस अपने नेता पूर्व ऊर्जा मंत्री विधायक प्रियव्रत सिंह के समर्थन में गुरुवार को दांगी दरवाजा तोपखाना गेट पर प्रदर्शन किया गया। उसी दौरान उत्तर प्रदेश सहित तीन राज्यों में बीजेपी की जीत का जश्न मना रहे, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विजय जुलूस तहसील चौराहे से इमली स्टैंड होते हुए दांगी दरवाजा पर जाना चाहते थे। परंतु पहले से ही युवक कांग्रेस व कॉग्रेस कार्यकर्ता वहां पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस प्रशासन में एसडीओपी एसडीएम तहसीलदार व अन्य चौकियों से पुलिस बल के साथ मुस्तैदी के चलते कांग्रेस बीजेपी के आमने सामने टकराव को रोकते हुए, पुलिस प्रशासन ने पुर जोर से प्रयास किया और सफल रहे, जिससे किसी प्रकार का दोनों पार्टियों के बीच टकराव ना हो। आपको बता दें कुछ दिनों पूर्व राजगढ़ में बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला कांग्रेस की बैठक में प्रियव्रत सिंह ने सूत्रों के हवाला देते आरोप लगाते हुए से बात कही थी। बीजेपी जिला अध्यक्ष दिलवर यादव एसी का ट्रांसफर करवाने 50 लांख रुपए की मांग कर रहे हैं। इसके सबूत मांगने को लेकर बीजेपी नेता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष के पी पवार ने राजमहल घेराव की चेतावनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।
जिसको लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह के आव्हान पर कॉग्रेसी खिलचीपुर नगर में प्रदर्शन कर रहे थे प्रदर्शनकारियों में जिले के तमाम युवक कांग्रेस के नेता, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित,जिला महिला कॉग्रेस अध्यक्ष नीलू दुबे,प्रेम सिंह परिहार, श्याम तेजरा,यशवंत सिंह गुर्जर,राधेश्याम सोमतिया,छोटू माहेश्वरी, घनश्याम गुर्जर, राजवीर सिंह,राकेश जयसवाल,श्याम बैरागी, आशीष सराफ,आकाश शर्मा, भूपेंद्र सिंह मण्डलोई,दयाराम राठौर,प्रदीप कोठारी,प्रदीप जायसवाल,सुरेंद्र सिंह गुर्जर,राजेश राठौर,भगवान सिंह पप्पू बना, ठाकुर अजित सिंह,करनी सेना जिला अध्यक्ष चंदर सिंह सोनगरा, ठाकुर राहुल सिंह,भूपेंद्र सिंह बना,रवि तेजरा, हरिनारायण पाटीदार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के उपलक्ष्य में खिलचीपुर तहसील चौराहे से विजय जुलूस प्रारंभ हुआ जो प्रशासन की मौजूदगी में अस्पताल रोड, इमली स्टैंड बस स्टैंड, झालावाड़ नाके तक जुलूस निकाला गया।
इसमें कई बीजेपी नेता पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी, मंडल अध्यक्ष बद्री लाल दांगी, हनुमान पाटीदार, जगदीश पवाँर, राजेन्द्र सिंह पवाँर, राकेश मारू, पवन राठौर, रवि सोनी,विक्रमसिंह,आदि कई भाजपा नेता शामिल हुए वही जिले से आई पुलिस बल नगर के मुख्य चौराहे पर जगह जगह तैनात रहा । वही खिलचीपुर विधायक के समर्थन में युवा कांग्रेस के समर्थन में आए कई कांग्रेसी नेता का हुजूम नगर में भारी भरकम माहौल सुबह से लेकर देर शाम तक बना रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |