हिन्दू उत्सव समिति माचलपुर की वार्षिक बैठक व निर्वाचन सम्पन्न। – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

हिन्दू उत्सव समिति माचलपुर की वार्षिक बैठक व निर्वाचन सम्पन्न।

😊 Please Share This News 😊

माचलपुर जिला राजगढ
द्वारा
JD news 24×7

🖕रिपोर्टर:-आकाश शर्मा🖕
मध्यप्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख

🚩हिन्दू उत्सव समिति माचलपुर की वार्षिक बैठक व निर्वाचन सम्पन्न।

माचलपुर- नगर माचलपुर में हिन्दू उत्सव समिति की वार्षिक बैठक व निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिसमें परामर्शदात्री मण्डल, अध्यक्ष निर्वाचन ,कार्यकारिणी विस्तार व वर्षभर के हिन्दू संस्कृति के त्यौहारों के आयोजन पर विचार विमर्श समाज सेवी रमेशचंद्र बंसल ,गिरिराज मोदी,दीपक दुबे व अन्य समाज प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल द्वारा वर्ष भर किये गये उत्सवों पर कार्यों का ब्यौरा रखा गया। समिति द्वारा किये गये कार्यों का उपस्थित सदस्यों द्वारा सराहना की।

आगामी वर्ष के लिये अध्यक्ष का कार्यकाल एक वर्ष ओर बढ़ाते हुवे जगदीश अग्रवाल अध्यक्ष निर्वाचन किया गया। साथ ही परामर्शदात्री समिति के सदस्यों मे ओमप्रकाश माधावत , रमेशचंद्र अग्रवाल, प्रकाश नागर, शिवप्रसाद मारू,राजेन्द्र सिंह मण्डलोई को चयन कियी गया।

समिति विस्तार मे पवन माधावत व गिरिराज मोदी को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। महामंत्री आशीष सर्राफ व मंत्री चंद्रशेखर मारू को बनाया गया। कोषाध्यक्ष गोविन्द त्रिवेदी,प्रचार प्रमुख सुरेशचंद्र सोनी को बनाया गया।

उत्सव समिति सदस्यों मे पवन मिश्रा,गोविन्द सर्राफ,दयाराम राठौर,राघवैन्द्र सिंह मण्डलोई, दिनेश(बंटी)चौहान,पवन राठौर,बजरंग परलाया रामप्रसाद सोनी,कैलाश भण्डारी,श्यामसिंह मण्डलोई, नरेन्द्र सिंह मण्डलोई, आकाश शर्मा ,बी.एस.मण्डलोई, सौरभ (मोनू)शर्मा,राजेन्द्र (राजू )वैद्य, भगवानदास करोड़िया, प्रकाश सोनी जीतेन्द्र मारू,जीतेन्द्र राठौर,संदीप अग्रवाल,मनीष खरेशवाल,राकेश मारू ,गिरवर सिंह मण्डलोई सदस्य जोड़े गये। उपस्थित सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से स्वीकृति प्रदान की। उक्त बैठक का आयोजन तीन दिवसों मे तीन कालांश मे हुआ। अन्तिम दिवस पं. पवन मिश्रा ने हमारे उत्सव व आयोजन की तैयारी पर चर्चा की। जिसमें वार्षिक कार्ययोजना बनाकर दायित्व के अनुसार उत्सव मनाना तय किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!