माचलपुर : खिलचीपुर क्रिकेट प्रीमियम लीग (kpl20-20) टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन।
😊 Please Share This News 😊
|
माचलपुर जिला राजगढ
द्वारा
JD news 24×7
🖕रिपोर्टर:-आकाश शर्मा🖕
मध्यप्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख
🏆माचलपुर : खिलचीपुर क्रिकेट प्रीमियम लीग (kpl20-20) टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन।
🏵️माचलपुर जिला राजगढ़🏵️
माचलपुर: हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी खिलचीपुर क्रिकेट प्रीमियम टूर्नामेंट का उद्घाटन दशहरा मैदान में हुआ।
विधायक प्रतिनिधि श्याम तेजरा द्वारा महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यर्पण कर राष्ट्रीय गान के बाद उद्घाटन मैच पोलखेडा व कुंडीखेड़ा टीम के बीच खेला गया दोनों कप्तान का स्वागत किया गया ।
बता दे की खिलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिह खिंची द्वारा खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी नगरों में विगत 3 वर्षों से (केपीएल) का आयोजन किया जा रहा है।
तेजरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना अनुशासन व मैत्री भाव मे रहकर ही खेलना चाहिये उन्होंने सभी खिलाड़ीयो को शुभकामनाएं प्रेषित की।
गोघड़पुर मंडलम के अध्यक्ष घनश्याम गुर्जर ने बताया कि हर मैच को भाई चारे के साथ खेला जाए, जीत हार मायने नही रखती,इस तरह के खेलों से युवाओ मैं एक नया जोश पैदा होगा।
ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष यशवंत सिंह गुर्जर लिम्बोदा ने स्वागत भाषण दिया। तथा अतिथियों का स्वागत किया व मंच संचालन आकाश शर्मा ने किया..
इस अवसर पर हरिनारायण पाटीदार, रोशन सिंह गुर्जर,भूपेंद्र सिंह मण्डलोई, आशीष सराफ, सुलेमान भाई, कैलाश पाटीदार,विष्णु प्रसाद मेम्बर,प्रदीप कोठारी,आकाश शर्मा,दयाराम राठौर, समंदर सिंह गुर्जर,राजेश राठौर, सुरेंद्र गुर्जर, श्याम बैरागी सहित अनेको नागरिक व पत्रकार गण मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |