हिन्दू उत्सव समिति माचलपुर के तत्वावधान मे रंग पंचमी महोत्सव पर होगा भव्य आयोजन.. – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

हिन्दू उत्सव समिति माचलपुर के तत्वावधान मे रंग पंचमी महोत्सव पर होगा भव्य आयोजन..

😊 Please Share This News 😊

माचलपुर जिला राजगढ
द्वारा
JD news 24×7

🖕रिपोर्टर:-आकाश शर्मा🖕
मध्यप्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख

🚩 हिन्दू उत्सव समिति माचलपुर के तत्वावधान मे रंग पंचमी महोत्सव पर होगा भव्य आयोजन..

♦️माचलपुर जिला राजगढ़♦️

🏵️माचलपुर- नगर माचलपुर हिन्दू उत्सव समिति की रंग पंचमी महोत्सव को लेकर संरक्षक श्री ओमप्रकाश जी माधावत की अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न।

नगर माचलपुर मे हिन्दू उत्सव आयोजन मे रंग पंचमी महोत्सव का भव्य आयोजन समिति सदस्यों व गण मान्य नागरिकों की उपस्थिति सर्व सम्मति से तय किया गया। नगर के श्री १००८ श्री चाठा कुण्डी बालाजी से गैर का प्रचल प्रात: १० बजे होगा। जिसमें डी.जे.डोल सम्मलित होंगे। गैर महोत्सव मे नगर के प्रमुख मार्गो से निकलते हुवे बाजार चौक पर समापन पूर्व हास्य कवि सम्मेलन ,टेपा सम्मेलन का आयोजन होगा।गुलाल से पूरे मार्ग पर गैर का स्वागत होगा। रंग पंचमी महोत्सव का समापन अल्पाहार से होगा। बैठक मे विगत कार्यवाही का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया।

आगामी समय मे हिन्दू समाज के मठ मंदिर के पूजारी , प्रत्येक सांस्कृतिक मण्डल, प्रत्येक सनातनी हिन्दू समाज के समाज प्रतिनिधियों की सहभागिता  हो यह तय किया गया। वर्ष भर के हिन्दू धर्म के समस्त आयोजनों पर हिन्दू उत्सव समिति कार्य योजना बनाकर कीम करेगी। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल  सहित समिति सदस्य व मार्गदर्शक पदाधिकारी  शिवप्रसाद मारू,रमेशचंद्र अग्रवाल,गिरिराज मोदी,दीपक दुबे,नरेन्द्र सिंह मण्डलोई,,आशीष सर्राफ,आकाश शर्मा,मनीष खरेसवाल,नंदन उपाध्याय,जीतेन्द्र राठौर,गोविन्द त्रिवेदी,राकेश मारू,,पवन राठौर, घनश्याम गुर्जर,, समाज प्रतिनिधि  उपस्थित रहे। SMG परिसर मे बैठक का आयोजन हुआ व शान्ति मंत्र के साथ बैठक समापन हुआ।उक्त कार्यवाही की जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेशचंद्र सोनी ने दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!