होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग:* *खिलचीपुर में कलचुरी महिलाओं का होली मिलन समारोह,सचिन जायसवाल चुने गए कलचुरी कलाल समाज खिलचीपुर के नए अध्यक्ष
😊 Please Share This News 😊
|
होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग:
खिलचीपुर में कलचुरी महिलाओं का होली मिलन समारोह
सचिन जायसवाल चुने गए कलचुरी कलाल समाज खिलचीपुर के नए अध्यक्ष।
खिलचीपुर
भारतीय नारी का हर रूप अनूठा है, अनुपम है अवर्णनीय है। ममता, साहस, संयम औऱ सौंदर्य जैसे दिव्य गुणों को वक्त-जरूरत इतनी दक्षता से प्रकट करती है कि सारा परिवेश चौंक उठता है। रविवार को कलचुरी कलाल समाज की महिलाओं ने अपने रूप,-रंग-राग और अभिरुचियों से होली के सजीले रंग बिखेरे। मौका था कलचुरी कलाल समाज महिला मंडल की ओऱ से आयोजित होली मिलन समारोह का,कार्यक्रम में नन्हे नन्हे बच्चो ने नृत्य, गायन, गीत-कविताएं, हास्य व्यंग्य, अभिनय की शानदार प्रस्तुतियां देकर जताया कि नारी हमारे धर्म, संस्कृति और संस्कारों की वाहक हैं।
*सचिन जायसवाल बने खिलचीपुर कलचुरी कलाल समाज अध्यक्ष*
शुभम गार्डन में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम मे समाजजनों द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी कार्यक्रम की शुरुआत राज राजेश्वर भगवान सहस्रबाहुअर्जुन जी दीप प्रज्वलन पूजा आरती एवं श्री गणेश वंदना से की गई । कार्यक्रम का मंच संचालन राकेश जायसवाल ने किया इस दौरान सभी समाजजनों ने समाज को आगे बढ़ाने एवं समाज मे फैली कुरूतियो को समाप्त करने हेतु अपने अपने विचार सांझा किये तथा मंदिर निर्माण के लिए समाज जनों ने स्वेच्छा से राशि देने की घोषणा की जो लगभग 5 लाख रुपए हुवे। समाज जनों द्वारा सर्व सम्मति से युवा तरुणाई सचिन जायसवाल को समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया जिस पर सभी समाज बंधुओ ने नव नियुक्त अध्यक्ष सचिन जायसवाल को शुभकामनाएं देते हुवे समाज हित मे कार्य कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वही नवनियुक्त अध्यक्ष सचिन जायसवाल
ने समाजजनों द्वारा सोपे गए दायित्व को पूरी लगन,मेहनत निष्ठा से पूर्ण कर समाज को आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाते हुवे आभार व्यक्त किया अंत मे सभी समाज जनों ने सहभोज किया इस दौरान कलचुरी महिला मंडल की समस्त महिलाएं एवं समाजबंधु उपस्तिथ रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |