माचलपुर नगर में समरसता से मना रंगपंचमी का त्यौहार मस्तानों की टोली गेर के रूप में रंग गुलाल उड़ाते निकली, सनातन धर्म के लोग हुए शामिल। – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

माचलपुर नगर में समरसता से मना रंगपंचमी का त्यौहार मस्तानों की टोली गेर के रूप में रंग गुलाल उड़ाते निकली, सनातन धर्म के लोग हुए शामिल।

😊 Please Share This News 😊

माचलपुर जिला राजगढ
द्वारा
JD news 24×7

♦️रिपोर्टर:-आकाश शर्मा
मध्यप्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख

🎊🎉माचलपुर नगर में समरसता से मना रंगपंचमी का त्यौहार
मस्तानों की टोली गेर के रूप में रंग गुलाल उड़ाते निकली, सनातन धर्म के लोग हुए शामिल।

💥माचलपुर जिला राजगढ़💥

परंपरानुसार मनाएं जाने वाले होली के पर्व को यहां धुलेंडी के मुकाबले रंगपंचमी पर ज्यादा उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता आ रहा है। बीते दो वर्ष के कोरोना काल के बाद मंगलवार को रंगपंचमी का त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। जहां मस्तानों की टोली रंग बिरंगे चेहरों के साथ सडकों पर नाचते झुमते निकली, वहीं रंगारंग गैर का आयोजन भी किया गया।

चाठाकुंडी बालाजी से संत समाज,मठ मंदिर पूजारीगण ,पण्डा जी समूह की उपस्थिति मे परंपरानुसार गैर निकाली गई ।गैर में पुष्प – वर्षा का आयोजन भी किया गया। जिसमें बडी संख्या में बच्चे, बड़े और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया और डीजे की धुन पर होली के मस्ती भरे गानों पर झुमते नाचते मस्तानों की टोली रंग गुलाल उड़ाते हुए निकली। गली मोहल्लों में भी सुबह से रंग गुलाल की मस्ती मे चूर टोली के रूप मे अपने अपने घरों से ढोल ढमाकों के साथ नगर में निकले और एक दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए गुलाल और रंग लगाते देखे गए।

बच्चो में भी दिखा रंगपंचमी का उत्साह..

छोटे बच्चों मैं भी आज बड़ा उत्साह देखने मे आया, बच्चे एक दूसरे को रंग गुलाल तो लगा ही रहे थे साथ ही मस्ती मैं चूर हो एक दुसरे के कपड़े भी फाड़ने से नही चुके। गैर में हर समाज और दल के नागरिक झुमते नाचते चल रहे थे। जिसमें युवाओं में खासा उत्साह नजर आया।
बड़े बालाजी मंदिर से मस्तानों की टोली बैंडबाजो के साथ गेर के रूप मे पारंपरिक तरीके से निकाली गई, जो नगर के प्रमूख मार्गो से होते हुए बड़ा बाजार चौक मैं पहुंची।

जहाँ टेपा सम्मेलन (मूर्ख सम्मेलन) का आयोजन किया गया। साथ ही नगर के मंदिर के पुजारियों को भी सम्मानित किया गया। और हार फूल माला के साथ श्री फल भेट किये। कार्यक्रम को नगर हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान मैं रखा गया।

🚩हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम मे बड़ी भारी संख्या मे आज युवाओं व नागरिकों ने भाग लिया ।

समिति के उपाध्यक्ष गिरिराज मोदी, चन्द्रशेखर मारू, महामंत्री आशीष सर्राफ, कोषाध्यक्ष गोविंद त्रिवेदी, प्रचार मंत्री सुरेशचंद्र सोनी व सदस्यों मे मनीष खरेसवाल, आकाश शर्मा, पवन राठौर, यदुनंदन त्रिवेदी, जितेंद्र राठौर, राघवेन्द्र सिंह मंडलोई,सुमित मंडलोई, दुर्गेश मंडलोई, दीपक कुमार दुबे,नागेश जोशी, राजेश सोनी,घनश्याम गुर्जर, श्याम बैरागी,दीपक मारू,मनीष चौहान,घनश्याम गुर्जर, अनिल जनोरिया, भूपेंद्र सिंह मंडलोई, रामविलास गुप्ता, रवि गुप्ता,लोकेश मोदी,मधुसूदन बारोड़, रामप्रसाद सोनी,दयाराम राठौर,पवन मिश्रा,राकेश मारू,गोपाल जोशी,चंदन सर्राफ,गोविन्द अग्रवाल,पप्पू राठौर, निर्मल अग्रवाल,सुरेंद्र गुर्जर, मिथुन राठौर,महेश शर्मा”राजू” अवनीश मण्डलोई,बन्टी चौहान, शरद सराफ़, अरविंद नागर, व गणमान्य व्यक्तियों में बालकिशन तिवारी, बालमुकुंद सर्राफ,श्री नाथ दास मोदी,रामगोपाल खंडेलवाल, रामगोपाल मोदी,शिवप्रसाद मारू,राजेंद्र सिंह मंडलोई,प्रकाश नागर,हनुमान प्रसाद शर्मा, नारायण सिंह गुर्जर पंडा जी, व अन्य सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। प्रकाश चन्द्र नागर ने हास्य व्यंग्य से मूर्ख सम्मेलन में एक शानदार उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का संचालन शिव प्रसाद मारू ने किया।


पर्व पर शांति व्यवस्था बनी रहने और किसी प्रकार का विवाद ना हो, इसके लिए थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार अजनारे व उनकी पुलिस टीम भी पूरे समय मुस्तैद रही, साथ ही नगर परिषद की फायर ब्रिगेड से जल वर्षा की गई, परिषद कर्मचारियों मैं वीरेंद्र सिंह मंडलोई, रामबाबू हाड़ा,दुर्गा प्रशादमालाकार,अनारसिंह,पीयूष उपाध्याय ने भी सरहानीय सहयोग किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!