नरसिंहगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सूने मंदिरों में चोरी करने वाली शातिर गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे, क्षेत्र के चार मंदिरों से चोरी गई संपत्ति बरामद
😊 Please Share This News 😊
|
नरसिंहगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सूने मंदिरों में चोरी करने वाली शातिर गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे, क्षेत्र के चार मंदिरों से चोरी गई संपत्ति बरामद
राजगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों नेतृत्व में बेहतर सुरक्षा, लोक शांति व्यवस्था, आमजन में विश्वास, अपराधों पर अंकुश तथा अपराधियों में भय व्याप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। चोरी के अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस कप्तान राजगढ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद जी व एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ रविंद्र कुमार चावरिया व उनकी टीम ने विगत दिनों क्षेत्र के विभिन्न सूने मंदिरो से चोरी गए चांदी के तीन मुकुट, दान पात्र से चोरी गए दान के रुपए, आहूजा कंपनी का स्पीकर जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
विगत दिनों थाना नरसिंहगढ़ क्षेत्र के 04 मंदिरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें दिनांक 13.02.22 को बड़ली माता मंदिर ग्राम बड़ोदिया जागीर से दानपात्र में से अज्ञात आरोपीयो द्वारा ताला तोड़कर लगभग ₹4,000/- चिल्लर चोरी कर लिए थे, जिस पर थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 92/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था, इसी प्रकार दिनांक 26.02.22 को ग्राम हैदापूरा से राम जानकी मंदिर से तीन चांदी के मुकुट 600 ग्राम अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिए थे जिसमें थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 117/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था , दिनांक 28.02.22 को ग्राम पांजरा के हनुमान मंदिर से आहूजा कंपनी के स्पीकर रु10,000/- को अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिसमें अपराध क्रमांक 128/22 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था, इसी प्रकार दिनांक 03.03.22 को नरसिंहगढ़ किले के पीछे हनुमान मंदिर से अज्ञात आरोपी द्वारा एक चांदी का मुकुट 300 ग्राम चोरी कर लिया था जिस पर थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 125/22 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।।
प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी गणों की तलाश नरसिहगढ़ पुलिस टीम के अथक प्रयास से विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना पर संदिग्ध 01. सुनील लववंशी उम्र 23 साल निवासी पांजरी थाना नरसिंहगढ़ 02.मंगू उर्फ मांगीलाल लववंशी उम्र 27 साल निवासी ग्राम पांजरी थाना नरसिंहगढ़ 03.राकेश वंशकार उम्र 20 साल नि ग्राम कड़ियां हाट थाना सुठालिया 04. फूलसिंह लववंशी उम्र 45 साल निवासी ग्राम तलावली महाराजा थाना मलावर 05 शिव दुबे उम्र 29 साल निवासी शिक्षक कॉलोनी नरसिंहगढ़ थाना नरसिंहगढ़ को पकड़ा जिनसे मंदिरों में हुई चोरी के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होंने अपना जुर्म कबूल किया।
सुनील लववंशी, मंगू उर्फ मांगीलाल लववंशी सर्व निवासी ग्राम पांजरी तथा राकेश वंशकार निवासी ग्राम कड़ियां हाट से ग्राम हैदापुरा के राम जानकी मंदिर से चोरी गए तीन चांदी के मुकुट करीब वजनी 600 ग्राम कीमती ₹36,000/- जप्त किए,
ग्राम बड़ोदिया जागीर के बड़ली माता मंदिर से दानपात्र में से चोरी गए ₹4,000/- में से ₹1812 आरोपी गण मंगू और मांगीलाल लववंशी निवासी ग्राम पांजरी तथा फूलसिंह लववंशी निवासी ग्राम तलावड़ा महाराजा से जप्त किए,
ग्राम पांजरी के हनुमान मंदिर से चोरी गए आहूजा कंपनी के स्पीकर कीमती ₹10,000 को आरोपीगण सुनील लववंशी तथा राकेश वंशकार के कब्जे से जप्त किया,
नरसिंहगढ़ किले के पीछे हनुमान मंदिर से चोरी गए मुकुट वजनी 300 ग्राम कीमती ₹20,000/- को शिव दुबे निवासी शिक्षक कॉलोनी नरसिंहगढ़ के कब्जे से जप्त किया।।
इस प्रकार उक्त आरोपीगणों के कब्जे से कुल मशरुका ₹70,000 का बरामद करने में नरसिंहगढ़ पुलिस ने सफलता प्राप्त की! आरोपी गणों से अन्य मामलों के संबंध में पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार चावरिया, और उनकी टीम उनि संदीप सिंह मीणा , प्रधान आरक्षक लक्ष्मी गौर, प्रधान आरक्षक रूपराम वंशकार, आरक्षक केशव सिंह राजपूत, आरक्षक मनोजसिंह परिहार, आरक्षक राजमल सिंह, सैनिक राजेंद्रसिंह परमार, सैनिक इंदरसिंह यादव, सैनिक राजू कुशवाह एवं सायबर शाखा से आरक्षक शशांक यादव का अहम योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |