12 साल से फरार स्थाई वारंटी चढ़ा खुजनेर पुलिस के हत्थे
😊 Please Share This News 😊
|
12 साल से फरार स्थाई वारंटी चढ़ा खुजनेर पुलिस के हत्थे
पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं जिला पुलिस द्वारा फरार एवं स्थाई वारंटीओं की धरपकड़ हेतु निरंतर उनकी तलाश की जा रही है वहीं निर्देशों के पालन में एसडीओपी राजगढ़ श्री सनम बी के मार्गदर्शन में थाना खुजनेर की पुलिस टीम द्वारा 12 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार ।
माननीय सीजेएम न्यायालय राजगढ़ के प्रकरण क्रमांक 911/11 धारा 376, 506 भादवि मे जारी स्थाई वारंट तामिली हेतु थाना खुजनेर पर प्राप्त हुआ था।
खुजनेर पुलिस द्वारा उक्त वारंटी की गिरफ्तारी हेतु कई बार प्रयास किए गए लेकिन वारंटी बहुत ही शातिर किस्म के होने के कारण पुलिस टीम से लगातार बचता रहा, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर वारंटी पुरुषोत्तम सुतार उम्र 33 साल निवासी ग्राम कोडिया जरगर, थाना खुजनेर को, खुजनेर पुलिस टीम द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
12 साल पुराने प्रकरण में स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया, प्रधान आरक्षक 406 राम कैलाश दांगी प्र आर 53 अविनाश शर्मा, आर 384 अशोक राठौर सै. 27 गजराज सिंह द्वारा उपरोक्त स्थाई वारंटी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |