नातरा एवं झगड़ा प्रथा के विरुद्ध खिलचीपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही झगड़ा के 06 लाख मांगने करने वाले के विरुद्ध अपराध किया दर्ज। – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

नातरा एवं झगड़ा प्रथा के विरुद्ध खिलचीपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही झगड़ा के 06 लाख मांगने करने वाले के विरुद्ध अपराध किया दर्ज।

😊 Please Share This News 😊
जेडी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

नातरा एवं झगड़ा प्रथा के विरुद्ध खिलचीपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही झगड़ा के 06 लाख मांगने करने वाले के विरुद्ध अपराध किया दर्ज।

नातरा एवं झगड़ा प्रथा समाज के लिए एक दंश के रूप में है जिसके चलते इस कुरीति ने लोगों के नुकसान के सिवाय और कुछ नहीं किया, फिर भी जिले में कुछ जाति वर्ग के लोग इस प्रथा से इस कदर घिर चुके हैं कि वह उसे त्यागना ही नहीं चाहते प्रशासन एवं शासन की कई पाबंदियों के बाद भी लोग एक दूसरे का नुकसान करने में जरा भी नहीं चूक रहे।

दिनांक 02/04/22 को फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि मेरी लडकी की सगाई आज से करीब 15 साल पहले मेरे पति ने बचपन में ही ग्राम बरखेडा भोजा थाना छापीहेडा के नारायणसिंह के लड़के अंकित मालवीय से कर दी थी। मेरे पति का स्वर्गवास हो गया है। अब मेरी लडकी समझदार हो गई है वह अपना भला बुरा समझती है। अंकित शराब पीता है इस कारण मेरी लडकी उससे शादी नहीं करना चाहती है। दिनांक 27/03/22 को सोमवार के दिन शाम करीब 5:30 बजे नारायणसिंह व उसका लडका दीनदयाल मालवीय निवासी बरखेडा भोजा व उसकी बहन का लडका प्रभूलाल मालवीय निवासी कायरी थाना छापीहेडा के हमारे यहा ग्राम देवरी घर के सामने आये और मुझसे बोले की हम हमारे लडके अंकित की शादी तुम्हारी लडकी से ही करेंगे। मैंने बोला की लडकी अनिता तुम्हारे लड़के से शादी नहीं करना चाहती हैं क्योंकि तुम्हारा लडका अंकित शराब पीता है उसी बात पर से तीनों मुझसे बोले की अगर हमारे लडके से तुम्हारी लडकी की शादी नहीं करोगी तो हमे झगडे के 06 लाख रूपये दो तो मैंने बोला कि में मजदूरी करके अपने छोरा छोरी का पेट भर रही हू मेरे पास इतने पेंसे नहीं है में तुम्हे झगडा नहीं दूंगी तो यह तीनों मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालीया देकर बोले की अगर तुमने झगडा के 06 लाख रूपये नहीं दिये तो हम तुम्हारे गांव में नुकसान करेंगे और यह तीनों मुझे झगडा नहीं देने पर नुकसान करने की धमकी दी जिन्हे मेरे पिता कनीराम मालवीय व मेरे जेठ प्रेम मालवीय ने भी समझाया पर यह लोग नहीं माने और झगडा नहीं देने पर नुकसान करने की धमकी देकर चले गये। फिर हम लोगों ने इनलोगों को भी रिस्तेदारों के द्वारा समझाने की कोशिश की लेकिन यह लोग नहीं माने। फिर आज में लडकी को साथ लेकर थाना रिपोर्ट को आई हू रिपोर्ट करती हू कार्यवाही की जावे
। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 161/22 धारा 384,294,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खिलचीपुर उपनिरीक्षक मुकेश गौड़ एवं उनकी टीम की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!