आयशर गाड़ी व मोबाइल लूटने वाले दो लुटेरो को ब्यावरा शहर पुलिसआयशर गाड़ी ओरमोबाईल के साथ पकड़ा – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

आयशर गाड़ी व मोबाइल लूटने वाले दो लुटेरो को ब्यावरा शहर पुलिसआयशर गाड़ी ओरमोबाईल के साथ पकड़ा

😊 Please Share This News 😊
जेडी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

ब्यावरा शहर पुलिस टीम को मिली सफलता लूट के 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई आयशर गाड़ी कीमती 25 लाख रुपये व एक मोबाईल कीमती 15000 रुपये को जप्त किया गया
दिनांक 03.04.2022 को थाना ब्यावरा सिटी क्षेत्रातंर्गत गुना हाइवे रोड पर संतोष ढाबा के पास अज्ञात 2 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर फरियादी ड्रायवर के साथ मारपीट कर कम्पनी की नई आयशर गाड़ी कीमती 25 लाख रुपये व फरियादी के oppo कंपनी का मोबाईल कीमती 15,000 रुपये को लूटकर भाग गये थे । फरियादी मनीष पिता हेमराज खटीक निवासी चिरौली थाना करेरा शिवपुरी की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा सिटी में अपराध क्रमांक 190/22 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस कप्तान राजगढ़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एस.डी.ओ.पी. ब्यावरा किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर को लूट की घटना घटित करने वाले लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी ने एक पुलिस टीम का गठन किया गया एवं आसपास के गाँवों व हाइवे रोड पर आरोपीगणों की तलाश शुरू की गई तभी किला अमरगढ़ रोड पर रात के अंधेरे में एक गाड़ी दिखाई दी, पुलिस टीम गाड़ी के पास पहुंचने पर गाड़ी में बैठे लोग गाड़ी से कूदकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपने नाम अंकित कुशवाह उम्र 19 साल निवासी पनाली एवं धर्मेंद्र कुशवाह निवासी पनाली थाना करनवास हाल ग्राम मूंडला थाना तलेन के होना बताये जिन्हें अभिरक्षा में लेकर भागने का कारण पूछा तथा उनके पास खड़ी गाड़ी नई आयशर के बारे में पूछताछ की गई तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया बाद बारीकी से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा घटना करना स्वीकार किया गया जिस पर से आरोपी गणों से आयशर वाहन एवं मोबाइल को जप्त किया जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. जगदीश गोयल, सउनि. गुलाबचंद धाकड़, प्रआर. 544 शैलेन्द्र सिंह, आर. 759 दिनेश किरार, आर. 50 रवि मौर्य, आर. 309 अवधेश जाट, आर. 890 चंद्रेश कुशवाह, आर. 38 पिंकल बंसल, आर. 444 श्याम रघुवंशी, आर. 873 प्रधुम्न अहिरवार, आर. 190 विक्रम धाकड़ की विशेष महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!