कहार समाज ने बड़े धूमधाम से मनाई महाराजा निषाद राज की जयंती किया गया भंडारे का आयोजन
😊 Please Share This News 😊
|
कहार समाज ने बड़े धूमधाम से मनाई महाराजा निषाद राज की जयंती किया गया भंडारे का आयोजन
बड़वानी -राजपुर नगर में कहार समाज ने महाराजा निषादराज की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई है मांझी कहार समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महाराजा निषादराज का पूजन-अर्चन किया गया है वही मांझी कहार समाज की उन्नति, तरक्की की कामना की है वही माना जाता है कि महाराज निषादराज की पूजा व उनके धाम के दर्शन से व्यक्ति की दशा और दिशा दोनों सुधर जाती है जिसको लेकर राजपुर के मांझी कहार समाज ने बैंड बाजे के साथ राजपुर नगर के मुख्य मार्गो से निषादराज की शौभायात्रा निकाली गई है वही यात्रा झमारिया घाट से प्रारम्भ हुई जो नगर के गुजरी चौक हनुमान मंदिर ओर मुख्य बाजार से होते हुए कहार मोहल्ले में आकर समाप्त हुई है वही मांझी कहार समाज के लोगो में निषादराज जयंती में बड़ा उत्साह देखने को मिला है वही राजपुर नगर में नगरवासियों द्वारा जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया है वही दीपक सिंगनाथ ने बताया कि मांझी कहार समाज के द्वारा आज निषादराज की जयंती मनाई गई जो झमारिया घाट से प्रारंभ की गई और नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए कहार मोहल्ले में जाकर समाप्त की गई वही यात्रा का नगर के सभी लोगों ने स्वागत किया और उसके बाद माझी कहार समाज की माताएं, बहनें ओर बच्चे नाचते झूमते हुए बड़े उत्साह से निषादराज की जयंती मनाई है वही भंडारे का आयोजन भी किया गया है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |