ब्यावरा (शहर) पुलिस द्वारा सट्टा कारोबारी अनिल अवस्थी के घर पर दी दबिश, मिली सफलता – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

ब्यावरा (शहर) पुलिस द्वारा सट्टा कारोबारी अनिल अवस्थी के घर पर दी दबिश, मिली सफलता

😊 Please Share This News 😊
जेडी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

ब्यावरा (शहर) पुलिस द्वारा सट्टा कारोबारी अनिल अवस्थी के घर पर दी दबिश, मिली सफलता

जिला राजगढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनकामना प्रसाद द्वारा लगातार जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब का कार्य करने वालों की धरपकड़ व उनपर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एसडीओपी ब्यावरा किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में दिनांक 06.04.2022 को मुखबिर सूचना मिली कि अनिल अवस्थी अपने घर के बाहर दरगाह के पास में रुपए पैसों से सट्टा चला रहा है, सूचना पर थाने से पुलिस टीम को हमराह स्वतंत्र गवाह के दबिश दी गई तो पुलिस को देखकर अनिल अवस्थी मौके से भाग गया बाकी 11 लोग मौके पर पकड़े गए, जिन्होंने अपने नाम धर्मेंद्र चौहान, बमभू सिंह राजपूत, लक्ष्मण गिर, अमृतलाल बाल्मिक, भाव सिंह यादव, भंवरलाल बलाई, गोविंद राजपूत, कमल सिंह जाटव, मांगीलाल तवर, सचिन सेन एवं शरीफ खान निवासी ब्यावरा के होना बताये। तलासी लेने पर कुल नगदी 6200 रुपये एवं सट्टा पर्चियां, डायरी, लीडपेन, कार्बन आदि सामान मिला । आरोपियों को कृत्य धारा 4 का धृतक्रीड़ा अधिनियम धारा 109 भादवि का पाया जाने से नगदी रुपए व सट्टा उपकरण को जप्त किया गया व आरोपियों को हिरासत में लिया गया । फरार आरोपी अनिल अवस्थी की तलाश की जा रही है।

उपरोक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उप निरीक्षक कोमल वर्मा, उनि. जगदीश गोयल, आर. 759 दिनेश किरार, आर. 50 रवि मौर्य, आर. 890 चंद्रेश कुशवाह, आर. 873 प्रदुमन अहिरवार, आर. 1018 विक्रम भिलाला, आर. 444 श्याम रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!