पानी पीने के लिए तरस रहे लोग और आम जनता व्यर्थ मे बहा रही पानी
😊 Please Share This News 😊
|
पानी पीने के लिए तरस रहे लोग और आम जनता व्यर्थ मे बहा रही पानी
बड़वानी – ठीकरी/निमाड़ मे इस तपती गर्मी मे गर्मी से जनता पहले परेशान हे और बड़वानी जिले के ऐसे कई गांव शहर हे जहाँ जल का स्तर बहुत कम हो गया हे वही छोटे छोटे गांव मे ऐसी समस्या आम बात हे वही स्थानीय लोगो के द्वारा सेकड़ो मीटर दूर जा कर हेंडपम्प कुए का सहारा ले कर जल की पूर्ति करना पड़ती हे परन्तु जिले के ठीकरी मे पुराने बस स्टेण्ड पर पंकज गुप्ता के द्वारा जनहित के लिए वाटर कूलर लगाया था जिससे आम नगरिक को 24 घंटे ठंडे पानी की सुविधा मिलती हे परन्तु कुछ स्थानीय लोगो के द्वारा ठंडे जल का दुरपयोग बर्तन धोने, कूलर मे डालने के लिए किया जा रहा हे पंकज गुप्ता ने बताया की आसपास होटल घूमटियों के द्वारा बड़े ड्रमो मे पानी भरकर बर्तन धोने के लिए किया जा रहा हे और चिल्ड वाटर टेंक की छमता 50 लीटर की हे इतने पानी को ठंडा करने के लिए एक घंटे का समय लगता हे परन्तु फिजूल पानी के उपयोग करने से आम राहगीर को ठंडा पानी नहीं मिलता हे इस मामले मे नगर के सी एम औ लिखित रूप से शिकायत की हे और कार्यवाही की मंगल की हे!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |