कालीपीठ पुलिस टीम को मिली सफलता थाना जीआरपी भोपाल के महिला संबंधी अपराध में 7 साल से फरार इनामी आरोपी को पकड़कर किया जीआरपी पुलिस के हवाले – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

कालीपीठ पुलिस टीम को मिली सफलता थाना जीआरपी भोपाल के महिला संबंधी अपराध में 7 साल से फरार इनामी आरोपी को पकड़कर किया जीआरपी पुलिस के हवाले

😊 Please Share This News 😊
जेडी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

कालीपीठ पुलिस टीम को मिली सफलता थाना जीआरपी भोपाल के महिला संबंधी अपराध में 7 साल से फरार इनामी आरोपी को पकड़कर किया जीआरपी पुलिस के हवाले

जिला पुलिस कप्तान के द्वारा लगातार सभी थाना प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम, आरोपियों की पतारसी, इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया जाता है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सनम बी खान के मार्गदर्शन में थाना कालीपीठ पुलिस को दिनांक 7 अप्रैल 2022 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना जीआरपी भोपाल के अपराध क्रमांक 695/2016 धारा 363, 366, 368, 370, 370 क, 372, 376, 376D, 376 (2)(N), 120 बी भारतीय दंड संहिता एवं 3(i-r-w-ii) 3(2-v) एट्रोसिटी एक्ट मानव दुर्व्यापार अधिनियम की धारा5/6,9 का फरार इनामी आरोपी धीरप तंवर निवासी ग्राम खानपुरिया, मनोहर थाना झालावाड़, (राजस्थान) का थाना क्षेत्र में है सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना कालीपीठ पुलिस द्वारा इनामी आरोपी धीरप तंवर को घेराबंदी धरपकड़ कर अभिरक्षा में लेकर जीआरपी पुलिस भोपाल को सूचना देकर जीआरपी भोपाल पुलिस को सुपुर्द किया।

 

क्त कार्यवाही में थाना कालीपीठ पुलिस टीम में निरीक्षक राघव राम शुक्ला, उप निरीक्षक राहुल रायकवार, सउनि कैलाश नारायण यादव, प्र आर देवीलाल दांगी, आरक्षक सुरेंद्र चौहान आरक्षक दीपक वेरावत, सैनिक रईस खान, सैनिक शाहरुख खान की मुख्य भूमिका रही

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!