,मदिरापान कर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस टीम की कार्रवाई
😊 Please Share This News 😊
|
यातायात पुलिस टीम की कार्रवाई ,मदिरापान कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध बनाए प्रकरण
एक और जहां जिले की पुलिस टीम द्वारा लगातार लोगों में यातायात जागरुकता को लेकर समझाइश के साथ-साथ जागरूकता शिविर सहित विभिन्न प्रकार की रैलियों का आयोजन किया जा रहा है और लगातार जन सामान्य से सड़क नियमों के पालन करने हेतु अपील की जा रही है वहीं दूसरी और कुछ लोग जिला पुलिस की समझाइश और अपील को नजरंदाज कर नियम तोड रहे हैं।
थाना यातायात प्रभारी सूबेदार योगेंद्र सिंह मरावी एवं उनकी टीम द्वारा मुख्यालय के मार्गों पर चेकिंग लगाकर सड़क नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा था वही चेकिंग के दौरान दो वाहन चालक शराब के नशे में धुत होकर वाहन चलाते पाए गए पुलिस टीम में तत्परता से कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों का मेडिकल कराया साथ ही चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण भी तैयार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।
जिला पुलिस कप्तान की अपील है कि जिले की पुलिस टीम आप की सुरक्षा को देखते हुए लगातार प्रयासरत है अतः जनसामान्य से सहयोग की आशा है कि वह सड़क नियमों का पालन करें एवं अन्य लोगों को भी इस हेतु जागरूक करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |