कुरावर श्री राम जन्म उत्सव कार्यक्रम में नजर आए योगी जी के हमशक्ल
😊 Please Share This News 😊
|
कुरावर श्री राम जन्म उत्सव कार्यक्रम में नजर आए योगी जी के हमशक्ल
हिंदू युवा वाहिनी मंडल कुरावर जिला राजगढ़ के तत्वधान में
मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी मध्य प्रदेश प्रभारी योगी विजेंद्र नाथ जी महाराज के मार्गदर्शन में रोड शो भगवान प्रभु श्री राम जी की झांकी शोभायात्रा डीजे ढोल नगाड़े बम पटाखे हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम के जयकारों के साथ हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई जोकि नई सब्जी बाजार तलेन रोड से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई भोपाल रोड स्थित अग्रवाल लॉज के पास पहुंची जहां पर एक धर्म सभा आयोजित की इसमें
मुख्य अतिथि योगी विजेंद्र नाथ जी महाराज द्वारा बताया गया कि युवाओं को सनातन धर्म समाज के प्रति कार्य करना मठ मंदिर साधु संत हिंदू कन्या गौ माता की रक्षा करना है हमारी सनातन संस्कृति है हमारा परम धर्म है
सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता ईशान जी सलूजा
की उपस्थिति में संबोधित की गई जिस में उपस्थित हिंदू युवा वाहिनी संगठन की समस्त जिला टीम नगर ग्राम मंडल टीम उपस्थित रही समापन के उपरांत समरसता भोज भंडारे का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन हुआ
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |