अवैध तरीके सें ले जा रहे थे पशु दो आरपीयो पर केस दर्ज
😊 Please Share This News 😊
|
अवैध तरीके सें ले जा रहे थे पशु दो आरपीयो पर केस दर्ज
बड़वानी –
ठीकरी पुलिस के द्वारा आज अवैध रूप सें 18 भैसे आइशर MH18BG6272 वाहन मे पशुओं को ठूस ठूस कर भरकर धामनोद सें मालेगाव महराष्ट्र की और ले जा रहे थे मुखबिर की सुचना पर ठीकरी पुलिस ने ठीकरी के समीप खुरमपूरा ग्राम के पास उक्त वाहन को रोक कर चेक किया उक्त वाहन मे 19 भैसे ठूस ठूस कर भरी हुई थी वाहन चालक से परिवहन सबंधित लाइसेंस का पूछने पर नहीं होना बताया गया ठीकरी पुलिस ने अपराध क्रमांक 150/22 धारा 11(घ )पशु क्रूरता के प्रति निवारक अधिनियम 6(क )6(ख )(1) कृषक पशु परीक्षण अधिनियम के तहत पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है आपको बता दे की बड़वानी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति, डी एस पी कुंदन सिंह मंडलोई द्वारा पशुओ को अवैध रूप सेंड वाहनों मे ठूस ठूस कर ले जाने वालों के खिलाफ बार बार ठीकरी पुलिस को निर्देशित किया जा रहा था इस दौरान ठीकरी पुलिस के थाना प्रभारी अजय राजुरिया प्र.आ. राजेश नेयर, गौरव गौतम, अनार सिंह सिसोदिया, आरक्षक प्रकाश पाटीदार आर विकास मोरे का विशेष का सराहनीय कार्य रहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |