रामगंज मंडी-भोपाल रेल्वे परियोजना जिले का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट यह निर्धारित समय-सीमा में पूरा हो -कलेक्टर
😊 Please Share This News 😊
|
राजगढ़ जिला राजगढ़
द्वारा
JD news 24×7
🖕रिपोर्टर:-आकाश शर्मा
मध्यप्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख
———/////—————–
💠 रामगंज मंडी-भोपाल रेल्वे परियोजना जिले का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट यह निर्धारित समय-सीमा में पूरा हो -कलेक्टर
🔺रेल्वे अधिकारियों की आयोजित बैठक में दिए निर्देश..
राजगढ़ 26 अप्रैल, 2022
रामगंज मंडी-भोपाल रेल्वे परियोजना जिले का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। यह निर्धारित समय-सीमा में पूरा हो। इस उद्देष्य से रेल्वे एवं जिले के संबंधित विभागीय अधिकारी परस्पर समन्वय से कार्य करें और विभागीय समस्याओं का निराकरण मिले बैठकर करें।
जहां समस्या अथवा कठिनाई आए उसे जिला प्रशासन को तत्काल अवगत कराएं। यह निर्देश आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रेल्वे अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने दिए। बैठक में अपर कलेक्टर कमलचन्द्र नागर, अनुविभागीय अधिकारी राजगढ़ तथा खिलचीपुर, राजगढ़ में रेल्वे प्रोजेक्ट से संबंधित रेल्वे के अधिकारी सहित राजस्व, विद्युत मण्डल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, जल निगम एवं जल जीवन मिशन के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने जल जीवन मिषन, एम.पी.ई.बी. और जल निगम के अधिकारियों को उनके विभागीय कार्यो के बीच में रेल्वे ट्रेक अथवा रेल्वे की भूमि आने पर रेल्वे की गाईड लाईन का अनिवार्यतः पालन सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने रामगंज मंडी-भोपाल परियोजना के अधिकारियों को निर्देशीत किया कि अधिग्रहीत भूमि का सीमांकन होने के पश्चात वे उक्त भूमि को तत्काल अपने अधिपत्य में लें तथा मुनारे आदि से चिन्ह लगाएं ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न नहीं हों । बैठक में कलेक्टर दीक्षित द्वारा खिलचीपुर-राजगढ़ क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर बनने वाले रेल्वे ओवर ब्रिज, रेल्वे पटरियों को क्रास करने वाली पाईप लाईनों, राजस्व विभाग से सीमांकन, भू-अर्जन एवं पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |