बड़वानी पुलिस की जुए खेलने वालो पर की कार्यवाही
😊 Please Share This News 😊
|
बड़वानी पुलिस की जुए खेलने वालो पर की कार्यवाही
बड़वानी – बड़वानी के सेंधवा मे अवैध रूप से जुआ खेलने वालो पर प्रकरण दर्ज किया है अपराध क्रमांकः-201/2022 धाराः- 13 जुआ एक्ट ,109 भादवि जप्त माल/किमतीः- जप्तशुदा मश्रुका 09,25,000 रु मय ताश पत्ते, 30 मोबाईल, 04 कार तथा 05 मोटर सायकल दिनांक26.04.22 को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की नया चारण मोहल्ला के पीछे इमरान खत्री के बाड़े सेंधवा मे करीब 30-40 व्यक्ति रुपये पैसे का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिन पर कार्यवाही के संबंध मे पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी के आदेशानुसार कुन्दन मण्डलोई डीएसपी अजाक बड़वानी के निर्देशन मे डीआरपी लाईन बडवानी एवं थाना सेंधवा शहर के बल द्वारा कार्यवाही कर रात्री करीब ढाई बजे उपरोक्त 32 आरोपीयान को इमरान खत्री का बाड़ा नया चारण मोहल्ला सेंधवा मे जुआ खेलते पकडा तथा आरोपीयो से प़थक प़थक कुल 9,25,000 रु नगद मय ताश पत्ते, 30 मोबाईल, 04 कार तथा 05 मोटर सायकल जप्त की जाकर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 201/22 धारा 13 जुआ एक्ट , 109 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस की इस कार्यवाही मे टीम प्रभारी कुन्दन मण्डलोई डीएसपी अजाक बड़वानी, रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा, निरीक्षक यशवंत बड़ोले, निरी नाथुसिंह रंधावा अजाक बड़वानी, निरी छगनसिहं बघेल, निरी विजय वर्मा एवं डीआरपी के बल तथा थाना सेंधवा शहर के बल की विशेष भुमिका रही है ।
आरोपी का नामः- 1.अकरम पिता अमजद अली उम्र 50 साल निवासी टैगोर बैड़ी मस्जिद के पास सेंधवा ।
2.भोटु पिता देवराम कोली उम्र 35 साल निवासी मंदानी डोंडाईंचा महाराष्ट्र ।
3.शंकर पिता सोहनलाल गोयल उम्र 35 साल निवासी नालेपार रामकटोरा सेंधवा ।
4.प्रविण पिता हिरालाल कोली उम्र 34 साल निवासी कमरावत शाहदा ।
5.रईस पिता मुन्ना कुरैशी उम्र 34 साल निवासी मैकेनिग नगर सेंधवा ।
6.ललीत पिता चन्नीलाल राहंगडाले उम्र 36 साल निवासी रायपुर जिला गोंदिया हाल मुकाम सदाशिव
नगर शाहदा ।
7.मोहम्मद आसिफ पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 36 साल निवासी काजीपुरा सेंधवा ।
8.आदिल पिता असलम बाजवान उम्र 20 साल निवासी अकबर चौक धुलिया ।
9.गजानन्द पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 37 साल निवासी रामकटोरा भवानी चौक सेंधवा ।
10. त्रिलोक पिता सदानंद कुशवाह उम्र 37 साल निवासी दशहरा मैदान बड़वानीl
11.अकलीम पिता भुरे खाँ उम्र 36 साल निवासी गांधीनगर मनावर जिला धार ।
12.दिलीप पिता मोतीलाल उम्र 45 साल निवासी सेंगाव फाटा बड़वानी ।
13.कपिल पिता बालकृष्ण लिंगायत उम्र 32 साल निवासी अहिल्या देवी नगर प्रताप मील के पीछे धुलिया
14.भटु पिता सुभाष चौधरी उम्र 33 साल निवासी साकरी रोड़ शक्ती साईबाबा सोसायटी धुलिया ।
15.जॉनी पिता जाहिद अली उम्र 40 साल निवासी गायत्री मंदीर के पास धनोरा ।
16.धर्मेन्द्र उर्फ राघव पिता किशन कोली उम्र 25 साल निवासी भैरव मंदीर के पास खलवाडी सेंधवा ।
17.योगेश पिता गणेश सोनवने जाति हरिजन उम्र 32 साल निवासी नालेपार रामकटोरा सेंधवा ।
18.तुषार पिता उद्धव मोरे जाति सोनार उम्र 34 साल निवासी लक्ष्मी नगर शाहदा जिला नन्दुरबार ।
19.ओमप्रकाश पिता तुलसीराम मोची उम्र 45 साल निवासी पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी ।
20.नरेन्द्र पिता मिश्रीलाल जैन उम्र 62 साल निवासी मोतीबाग गली नम्बर 05 सेंधवा ।
21.नईम पिता सलीम शेख उम्र 53 साल निवासी श्यामदास कालोनी सेंधवा ।
22.भारत उर्फ सन्नी पिता गोपाल सोनी उम्र 24 साल निवासी नालेपार रामकटोरा सेंधवा ।
23.बनवारी पिता चम्मलाल अग्रवाल उम्र 55 साल निवासी नालेपार रामकटोरा सेंधवा ।
24.प्रेमनाथ पिता हिरालाल गोड़से जाति हरिजन उम्र 37 साल निवासी जुनापानी थाना पानसेमल ।
25.रविराज पिता आनन्दा चौहान जाति सोनार उम्र 37 साल निवासी मुगलई साकरी रोड़ धुलिया ।
26.विकास पिता साहेबराव पंवार उम्र 47 साल निवासी मंदाना शाहदा ।
27.असलम पिता अमजद अली उम्र 44 साल निवासी टैगोर बैड़ी मस्जिद के पास सेंधवा ।
28.रज्जाक उर्फ कल्लु पिता अब्दुल मजीद शेख उम्र 45 साल निवासी तुलसी मार्ग बड़वानी ।
29.सुनिल पिता कैलाश भील उम्र 30 साल निवासी बड़गाँव बड़वानी ।
30.सुदीप पिता देविसिंह खेड़कर उम्र 35 साल निवासी दिनदयाल कालोनी पानसेमल ।
31.वसीम पिता दगा मंसूरी उम्र 35 साल निवासी शाहुखेड़ा कालोनी शाहदा ।
32.अरविन्द पिता भरतसिंह गिराशे राजपुत उम्र 33 साल निवासी नन्दुरबार चौक डोंडाईचा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |