जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई,लगातार जारी है धरपकड़ अभियान,जिले में 02 प्रकरण में 02 आरोपी पर की गई कार्यवाही, मौके से नगदी किया जप्त
😊 Please Share This News 😊
|
जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई,लगातार जारी है धरपकड़ अभियान,जिले में 02 प्रकरण में 02 आरोपी पर की गई कार्यवाही, मौके से नगदी किया जप्त
जिले में पुलिस टीम द्वारा अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए सामाजिक अपराध जुआ/सट्टा कारोबारियों पर दिनाँक 27-28/04/22 को दबिश देकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर ताश-पत्ते/सट्टा उपकरण व नगदी जप्त कर 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 02 आरोपियों को हिरासत में लिए गए।
इसी तारतम्य में पेन डायरी से हार जीत के अंक लिखते लिखाते सट्टा कारोबारी को हिरासत में लेकर सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है:- थाना बोड़ा से सट्टा कारोबारी मांगीलाल गुर्जर निवासी भैसाना, थाना खिलचीपुर से सट्टा कारोबारी घनश्याम तँवर निवासी मोकमपुरा थाना भोजपुर।
उपरोक्त जुआ/सट्टा के आरोपियों को पुलिस टीम ने दबिश देकर मोके पर कार्यवाही कर नगदी सहित जुआ/सट्टा एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |