पुलिस की सघन कार्यवाही 09अवैध शराब माफियाओ को लिया हिरासत में
😊 Please Share This News 😊
|
पुलिस की सघन कार्यवाही 09अवैध शराब माफियाओ को लिया हिरासत में
राजगढ़: दिनाँक 01-02/05/22 को जिला पुलिस कप्तान प्रदेश शर्मा के निर्देशों के पालन में कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्रो में 116 लीटर देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा सहित जप्त कर 09 प्रकरण में 09 आरोपियों को हिरासत में ले कर अपराध पंजीबद्ध किये गए।
इसीप्रकार थाना माचलपुर से शैतानबाई वर्मा निवासी आवास कॉलोनी पिपलिया कुलमी, थाना पचोर से चिंटू कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना राजगढ़ कोतवाली से 2 प्रकरण मोरसिंह तवर निवासी देवली खुर्द एवं राहुल कंजर निवासी नानोरी, थाना खिलचीपुर से हिना कंजर निवासी कछोटिया, थाना भोजपुर से पप्पूलाल तंवर निवासी अतरालिया, थाना सारंगपुर से भोलाराम गुर्जर निवासी भूराखेड़ी, थाना मलावर से बाबूलाल वर्मा निवासी सुंदरपुरा, थाना सारंगपुर से मांगीलाल बिलाड़ा निवासी गुलावता ।
उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |