एटीएम कटिंग मामले में फरार आरोपी को माचलपुर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार ,शातिर आरोपी मामले की खबर लगते ही हुआ था फरार आखिरकार आया गिरफ्त में, नगदी जप्त – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

एटीएम कटिंग मामले में फरार आरोपी को माचलपुर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार ,शातिर आरोपी मामले की खबर लगते ही हुआ था फरार आखिरकार आया गिरफ्त में, नगदी जप्त

😊 Please Share This News 😊
जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

एटीएम कटिंग मामले में फरार आरोपी को माचलपुर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
शातिर आरोपी मामले की खबर लगते ही हुआ था फरार आखिरकार आया गिरफ्त में, नगदी जप्त

स्टेट हैड बी.एस.मंडलोई माचलपुर

उल्लेखनीय है कि थाना माचलपुर में दिनांक 21 एवं 22.04.22 को एटीएम कटिंग की घटना के बाद थाना माचलपुर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 103/2022 धारा 457, 380 ipc के तहत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
थाना माचलपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की गई टीम के द्वारा आरोपी आदिल उर्फ बाबर खान उम्र 25 साल निवासी कसाई मोहल्ला छबड़ा, जिला बारां (राजस्थान) को दिनांक 09.05.2022 को भोपाल से विधिवत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, आरोपी आदिल उर्फ बाबर के कब्जे से अपने हिस्से में आए एक लाख रुपए में से 90 हजार रुपये विधिवत बरामद किए गए।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे, आर. 766 रविंद्र, आर 804 रविकांत, आर 1050 सीताराम, आर 728 नरेन्द्र, आर 778 विनोद, आर 723 श्याम , आर 689 श्रीकांत शुक्ला साथ ही जिला सायबर सेल से आर 252 शशांक सिंह यादव, आरक्षक 1014 सुमित दोहरे, थाना छोला मंदिर रोड भोपाल से प्रधान आरक्षक 578 जय प्रकाश गुप्ता एवं आरक्षक 1412 निशांत शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!