नगर में प्रथम आने पर माली समाज के वरिष्ठजनों ने किया सम्मान
😊 Please Share This News 😊
|
नगर में प्रथम आने पर माली समाज के वरिष्ठजनों ने किया सम्मान
समाज अध्यक्ष के नेतृत्व में ढोल धमाकों के साथ घर पहुंचकर किया दसवीं बोर्ड मैं नगर में प्रथम आने पर भव्य स्वागत सम्मान और प्रशंसा पत्र भेंट कर चेक व नगद राशि का दिया पुरस्कार
सारंगपुर फूल माली समाज की बेटी हर्षिता पिता राजेश पुष्पद बागकुवा टंकी के द्वारा कक्षा दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 95 . 4% अंक प्राप्त कर नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिस पर फूल माली समाज के अध्यक्ष गोपाल पुष्पद के नेतृत्व में फूल माली समाज धर्मशाला बागकुँवा टंकी से बेटी की निवास तक ढोल धमाकों के साथ माली समाज के वरिष्ठ लोगों ने घर पहुंचकर बेटी हर्षिता को मिठाई खिलाकर माला व पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रशंसा पत्र देकर भव्य सम्मान करते हुए हर्षिता के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर फूल माली समाज अध्यक्ष गोपाल पुष्पद पूर्व फूल माली समाज अध्यक्ष संतोष पुष्पद पूर्व पंचायत सचिव रमेश सिसोदिया भा जा पा पिछड़ा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष विनोद पुष्पद लोकेश पुष्पद श्याम वात्रे के द्वारा हर्षिता को ₹1000 का चेक देकर पुरस्कार दिया गया वही बागकुवा टंकी फूलमाली पंचायत के अध्यक्ष कैलाश वर्मा के द्वारा ₹500 का नगद पुरस्कार दिया गया इस अवसर पर फूलमाली पंचायत मुकेर वाड़ी के अध्यक्ष शिवनारायण पुष्पद भेरू दरवाजा पंचायत के अध्यक्ष हीरालाल पुष्पद पंचायत सचिव वैभव पुष्पद विनोद पुष्पद मनोज पुष्पद कीड़ी निर्मल पुष्पद तलेनी कमल पुष्पद माखनलाल पुष्पद राकेश पुष्पद कमलेश पुष्पद योगेश पुष्पद रवि सर शिवा पुष्पद सहित समाज के कई कार्यकर्ता मौजूद थे वही बेटी हर्षिता ने उपस्थित समाज जनों से कहां आपका सम्मान बेकार नहीं जाएगा इस सम्मान से मुझे और मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है मैं आशा व्यक्त करती हूं कि आपके इस सम्मान से निश्चित ही मैं और मेरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और आगे भी पढ़ाई में मन लगाकर मेहनत करती रहूंगी वही बेटी हर्षिता के पिता राजेश पुष्पद व दादाजी उमराव सिंह पुष्पद ने उपस्थित समाज जनों का आभार व्यक्त किया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |