सारंगपुर पुलिस की राशन माफिया के विरूध्‍द बडी कार्यवाही,आरोपी के कब्‍जे से 20 क्विंटल राशन के चावल व 1 टाटा 407 सहित  7 लाख 30 रूपये का मशरुका किया जप्‍त – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

सारंगपुर पुलिस की राशन माफिया के विरूध्‍द बडी कार्यवाही,आरोपी के कब्‍जे से 20 क्विंटल राशन के चावल व 1 टाटा 407 सहित  7 लाख 30 रूपये का मशरुका किया जप्‍त

😊 Please Share This News 😊
जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

सारंगपुर पुलिस की राशन माफिया के विरूध्‍द बडी कार्यवाही,आरोपी के कब्‍जे से 20 क्विंटल राशन के चावल व 1 टाटा 407 सहित  7 लाख 30 रूपये का मशरुका किया जप्‍त

जिला राजगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल नेतृत्‍व व मार्गदर्शन में जिला राजगढ में राशन माफियाओं के विरूध्‍द कडी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तारतम्‍य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सारंगपुर सुश्री दास के निर्देशन में दिनांक 20/05/22 को थाना प्रभारी सारंगपुर निरीक्षक आशुतोष उपाध्‍याय व उनकी टीम को राशन माफिया को शासकीय राशन के चावल भरकर ले जाते हुए पकडने में सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 20/05/22 को मुखबिर सूचना प्राप्‍त हुई की अवैध रूप से शासकीय राशन का चावल टाटा 407 में भरकर एसडीएम तिराहे तरफ से रगेंरवाडी की ओर ले जाया जा रहा है। मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरीक्षक आशुतोष उपाध्‍याय ने वरिष्‍ठ अधिकारियों से निर्देशन प्राप्‍त कर तत्‍काल टीम तैयार कर मुखबिर द्वारा बताये स्‍थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्‍थान पर जाकर टाटा 407 वाहन की घेराबंदी की, जो टाटा 407 का चालक पुलिस देखकर गाडी को रिवर्स करके भगाने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने बामुश्किल पकडा। पुलिस टीम द्वारा गाडी रोककर उसको चेक किया जिसमें शासकीस राशन के चावल की 40 बोरियां भरी देखी गई, चावल के संबंध में चावल की बिल्टी व वैध कागजात के बारे में पूछते कोई कागजात होना नही बताया। आरोपी का उक्त यहू कृत्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली सन् 2015 के प्रावधानों का उल्लघन होने से आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 का दंडनीय पाया गया। आरोपी से हिकमतअमली से पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधि, का मेमो. लेख किया गया। जिसने शासकीय उचित मूल्य दुकान का गरीबों को परमिट में मिलने वाला चावल गरीबों से खरीदकर मुनाफे प्राप्त करने के लिये बेचने हेतु लॉना बताया एव बताया कि चावल गरीबो से 15 रूपया रेट के भाव से खरीदता हूँ। जिसे अधिक लाभ उठाने के उद्देश्य से इक्ट्ठा करके 20 रूपये के किलो के भाव से बैचूंगा, जिसे अपने घर के गोदाम में लेकर जा रहा हू। टाटा 407 मे भरी 40 बोरियो का इलेक्ट्रिक तोल कांटे पर बजन कराया गया जो पीली और सफेद में चावल भरा हुआ था। प्रत्येक बोरी में 50 किलो चावल भरा हुआ मिला , कुल वजनी 20 क्विंटल कुल कीमती करीबन 30,000 रूपये का आकलन किया गया। उक्त 40 बोरियां एवं अपराध सदर में प्रयुक्त वाहन टाटा 407 क्रमांक एमपी 42 जे 1021 विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के जस किया गया। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर आरोपी के विरूध्‍द थाना सारंगपुर में अपराध क्रं 294/22 धारा 3/7 ईसी एक्‍ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। सांरगपुर पुलिस द्वारा राशन मा‍फियाओ के विरूध्‍द लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय व उनकी टीम उपनिरीक्षक अभय सिहं , प्रआर रामनारायण जटिया , आरक्षक 354 श्‍याम शर्मा, आर 963 नवाब धाकड, आरक्षक 659 दिवाकर वर्मा, आरक्षक 205 गजेन्‍द्र राठौर, आरक्षक 568 छत्रपाल लोधी की अहम भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!