10 लाख रूपये की फिरोती मांगने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ,आपरेशन “राजगढ़ आई” के द्वारा आरोपी को किया गया चिन्नहीत – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

10 लाख रूपये की फिरोती मांगने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ,आपरेशन “राजगढ़ आई” के द्वारा आरोपी को किया गया चिन्नहीत

😊 Please Share This News 😊
जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

10 लाख रूपये की फिरोती मांगने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ,आपरेशन “राजगढ़ आई” के द्वारा आरोपी को किया गया चिन्नहीत

ब्यावरा शहर के 04 मुख्य व्यवसायीयो एवं एक राजनैता को फिरोती के लिये भेजे थे धमकी भरे पत्र
पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनकामना प्रसाद, एसडीओपी नेहा गौर के निर्देशन मे थाना प्रभारी राजपाल सिहं राठौर एवं उनकी टीम को 10 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले अज्ञात आरोपी की धरपकड़ करने मे सफलता मिली

दिनांक 17.05.2022 को आवेदक चंदरसिहं सौध्या ने लेखी आवेदन दिया की एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके निवास सुदामा नगर ब्यावरा मे डाला है जिसमे 10 लाख रूपये की मांग की गई है एवं बताये हुये स्थान पर पैसे नही भिजवाए तो एक्सीडेन्ट करके मरवादूंगा इस धमकी को और मजबूजती प्रदान करने के लिए दिनांक 16.05.2022 को एक और पत्र डाला गया जो आवेदक चंदरसिहं सौध्या द्वारा थाने पर लाकर प्रस्तुत किये गये एवं आवेदक के द्वारा एक लेखी आवेदन पत्र अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु दिया गया जिस पर से अपराध क्रमांक 280/22 धारा 386 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना आपरेशन राजगढ़ आई के अन्तर्गत घटना स्थल के आसपास लगे केमरो को चैक किया गया जिसमे एक व्यक्ति चेहरे पर कपड़ा बंध कर संदिग्ध परिस्तिथयो मे मिला जिसकी सर्चिंग शहर के अन्य कैमरो मे करना शुरू किया गया दौराने सर्चिंग प्राप्त हुलिया के आधार पर एवं रूट के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को अलग अलग टीम बनाकर चैक किया गया जिसमे संदिग्ध की पहचान दीपक पिता हरीसिहं जाति लोधी निवासी ग्राम पीपलिया थाना चाचोड़ा जिला गुना हाल शिवधाम कालोनी ब्यावरा की होना पाया गया घटना कि संबंध मे सोसल मीडिया एवं न्यूज एप पर चले समाचार एवं संदेशो से आरोपी ने अपने आप को छुपा लिया (अन्डर ग्राउन्ड) कर लिया एवं अपने आने जाने वाले स्थानो पर से भी अपना मुंमेन्ट बंद कर लिया व आरोपी राजगढ़ व मध्य प्रदेश को छोड़कर भागने की फिराक मे था जिससे पुलिस को अच्छी खासी मसक्कत करनी पड़ी एवं धैर्यता पूर्वक अपने टारगेट को चिन्नहीत कर उसे उसके गाॅंव पीपल्या कला थाना चाचोड़ा जिला गुना से गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी दीपक लोधा पुछातछ पर बताया गया की इसी प्रकार के लेटर, लक्ष्मीनारायण यादव, संम्पत मोदानी ,पूर्व विधायक गोवर्धन दांगी के पुत्र विश्वनाथ दांगी को भी डालाना बताया । आवेदक चंदरसिहं सौध्या को कही कही पर कार्यक्रमो के दौरान भूमी को खरीदने बेचने के संबंध मे बात करना एवं सम्मपत मोदानी के यहाॅं पर काम करने के दौरान उनकी जानकारी होना,व लक्ष्मीनारायण यादव का सुठालिया रोड़ पर मकान, दुकान, पेट्रोल पम्प होने से एवं विश्वनाथ दांगी को पूर्व विधायक का पुत्र होने से स्वयं के द्वारा चिन्नहीत करने की बात बताई और उनको फिरोती के लिये पत्र भेजना बताया आरोपी के द्वारा वर्ष 2021 मे भी महेश अग्रवाल को फिरौती के लिय मोबाईल से मैसेज किये गये थे व मनीष अग्रवाल को भी पैसो के लिये लेटर दिये गये थे जिसमे पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 539/2021 धारा 386, 507 भादवि का पंजीबद्व कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जो प्रकरण न्यायालय मे विचाराधीन है ।

उक्त सराहनीय कार्य को किये जाने मे थाना प्रभारी राजपालसिहं राठौर, उनि मोहर सिहं मंडेलिया, उनि कासीराम मीणा, उनि एल.एस.भाटी, सउनि गुलाब चंद धाकड़, प्र.आर.544 शैलेन्द्र सिहं बैस, आर.656 संदीप दातरे, आर.524 राम रघूवंशी, आर.11 चंदन, आर.38 पिंकल बंसल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

इसके साथ ही ब्यावरा शहर पुलिस टीम द्वारा त्वरित एवं तत्परतापूर्वक कार्यवाही करने पर फरियादी पक्ष ओर  विधायक ब्यावरा रामचंद्र दाँगी एवं शहर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा ब्यावरा शहर पुलिस टीम का सम्मान किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!