जीरापुर पुलिस टीम को मिली सफलता,खेत में रखे ट्रैक्टर को चुराने वाले आऱोपी को गिरफ्तार कर चोरी गये कीमती ₹6,50,000/- ट्रैक्टर को किया बरामद – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

जीरापुर पुलिस टीम को मिली सफलता,खेत में रखे ट्रैक्टर को चुराने वाले आऱोपी को गिरफ्तार कर चोरी गये कीमती ₹6,50,000/- ट्रैक्टर को किया बरामद

😊 Please Share This News 😊
जेडी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

जीरापुर पुलिस टीम को मिली सफलता,खेत में रखे ट्रैक्टर को चुराने वाले आऱोपी को गिरफ्तार कर चोरी गये कीमती ₹6,50,000/- ट्रैक्टर को किया बरामद

जीरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात गौड़ एंव उनकी टीम द्वारा मात्र एक दिन मे वाहन चोरी की घटना घटित करने वाले आरोपी को पकड़ने एवं उसके कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर कीमती ₹6,50,000/- रुपये का बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

विदित है कि दिनांक 10.05.22 को फरियादी देवीलाल पिता शिवलाल गुर्जर निवासी देवनारायण कालोनी जीरापुर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 07.05.2022 के शाम करीबन 09.00 बजे उसने उसके महिन्द्रा कंपनी के लाल रंग के ट्रैक्टर क्रमांक MP 39 AC 3852 कीमती 6,50,000 रुपये को उसकी दुकान के पीछे खेत में खडा किया था रात्री करीबन 03.00 बजे जाकर देखा तो फरियादी देवीलाल गुर्जर का ट्रेक्टर खेत में नही दिखा जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 206/22 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

दौराने विवेचना अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रभात गौड़ द्वारा एक टीम बनाकर एवं मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत कर छानबीन शुरु की तो दिनांक 18.05.22 को उनि. मंगलसिंह राठौर को विश्वसनिय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की उक्त चोरी गया ट्रेक्टर उन्हैल राजस्थान मे हाजडिया कंजर डेरे के पास जंगल मे खडा है मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु उनि. मंगलसिंह राठौर के नेतृत्व में एक टीम बनाई जाकर उन्हैल राजस्थान रवाना किया गया एवं गाँव के पास स्थित जंगल में चोरी गये ट्रेक्टर की तलाश की जो जंगल में एक घने करोंदी के पेड़ की आड़ में एक ट्रेक्टर खड़ा हुआ दिखा जिसकी ड्रायविंग सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो ट्रेक्टर पर बैठा व्यक्ति जंगल की तरफ भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पूछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मुनीम कंजर उम्र 50 साल निवासी ग्राम वामन देवरिया, थाना उन्हेल, जिला झालावाड़ (राजस्थान) का होना बताया । बाद उक्त व्यक्ति से ट्रेक्टर के संबंध में हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उक्त ट्रेक्टर को उसके साथी राजन कंजर, जीवन कंजर तथा शेरु कंजर निवासी ग्राम हाजड़िया राजस्थान के साथ मिलकर जीरापुर से चोरी करना बताया उक्त ट्रेक्टर के इंजन व चैचिस नम्बर चैक किये गये जो थाना हाजा के अपराध क्रमांक 206/22 धारा 379 भादवि का मशरुका होने से मौके से विधिवत मुताविक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया तथा आरोपी मुनीम कंजर उम्र 50 साल निवासी ग्राम वामन देवरिया थाना उन्हेल, जिला झालावाड़ (राजस्थान) को विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में जिला जेल राजगढ़ दाखिल किया गया है । प्रकरण में अन्य 03 आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा ।
आरोपी को गिरफ्तार करने से व फरियादी को स्वयं का 6,50,000 रुपये कीमती का ट्रैक्टर मिलने से फरियादी पक्ष द्वारा पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

नाम गिरफ्तार आरोपी- मुनीम कंजर उम्र 50 साल निवासी ग्राम वामन देवरिया थाना उन्हेल जिला झालावाड़ राजस्थान

जप्त शुदा मसरुका – महिन्द्रा कंपनी का लाल रंग का ट्रेक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP 39 AC 3852 तथा चैचिस नंबर MBNAAALXTJJE01821 इंजन नंबर RJE2MBA3339 कीमती 6,50,000 रुपये

नाम अधिकारी / कर्मचारी जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है – थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक प्रभात गौड़, उनि मंगलसिह राठौर, प्रआऱ 231 दिलीप निगम, आर.716 रवि जाट, आऱ.234 विक्रम, आर.138 महेन्द्र यादव, आर.1012 दिलीप धाकड, आर.972 शिवराज का विशेष योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!