किसी कार्य की प्रशंसा होने पर हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा बड़वानी
😊 Please Share This News 😊
|
किसी कार्य की प्रशंसा होने पर हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा बड़वानी –
आज सुबह मुख्यमंत्री जी ने बड़वानी जिले के मिशन उम्मीद, पहुंच और अंकुर अभियान के तहत जिले में किये गये कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। इसके लिये सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं मैदानी अमला बधाई के पात्र है। यह उपलब्धि सभी के सहयोग से मिली है और इसे आगे बढ़ाने में भी हम सभी का सहयोग जरूरी है। इस प्रशंसा के साथ ही जिला अधिकारियो की जिम्मेदारी शासन की योजनाओं के निर्वहन और हितग्राहियों को लाभान्वित करने के प्रति ओर बढ़ जाती है।
कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने सोमवार को उक्त बाते समय सीमा बैठक के दौरान कही। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियो को निर्देशित किया कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचे यही शासन की मंशा है, और हमे इसी अनुसार कार्य भी करना है। सभी जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि पात्र व्यक्ति को उसकी पात्रता अनुसार अनिवार्य रूप से शासकीय योजनाओ का लाभ मिले। सभी जिला अधिकारी अपने कर्मचारियो को कार्य न करने पर उन्हें सिर्फ सजा नही दे बल्कि उन्हें कार्य करने के लिये प्रेरित भी करे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |