पीओएस मशीन के जरिए अब ऑनलाइन कटेगा चालान – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

पीओएस मशीन के जरिए अब ऑनलाइन कटेगा चालान

😊 Please Share This News 😊
जे डी न्यूज़ चीफ एडिटर दीपक जायसवाल

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में किया जा रहा नवाचार
विभिन्न बैंकों से एमओ साइन कर प्राप्त की गई पीओएस मशीन के जरिए अब ऑनलाइन कटेगा चालान

थाना यातायात, जिला राजगढ़

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध त्वरित गति से चलानी कार्रवाई करने हेतु 5 बैंकों SBI, HDFC, ICICI, BOI, BOM से MO हस्ताक्षर कर POS( पॉइंट ऑफ सेल) मशीन प्राप्त कर समस्त जिलों में चलानी कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है I
पीटीआरआई भोपाल द्वारा जिला राजगढ़ को 20 मशीन आवंटित की गई है जिन्हें जल्द ही जिले के समस्त थाना में पदस्थ प्राधिकृत अधिकारियों को NIC, iRAD जिला रोलआउट अधिकारी द्वारा प्रशिक्षित किया जाकर ई-चालान के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी l
फिलहाल जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में थाना यातायात द्वारा ई- चालान बनाए जा रहे थाना यातायात द्वारा अभी तक 12 चालान बनाए जा रहे हैं जो सतत जारी रहेगी l
POS मशीन प्रारंभ होने से कार्य के दबाव में कमी आएगी वही यातायात प्रबंधन में लगे बल की कार्य दक्षता बढ़ने के साथ-साथ पारदर्शिता भी आएगी परंपरागत चालान के स्थान पर POS मशीन द्वारा ई -चालान करने से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा एवं कैश लेश होने से पुलिस कर्मियों की अनावश्यक शिकवा -शिकायत नहीं होगीl
POS मशीन के द्वारा यातायात नियम उल्लंघनकर्ता डेबिट कार्ड, Rupay, phonepay, भीम एप एंव नेट बैंकिंग इत्यादि माध्यमों से चलानी राशि भर सकेंगे इसके अतिरिक्त यातायात नियम उलंघनकर्ता के पास मौके पर चालान शुल्क जमा न करने पर सात दिवस में मोबाइल पर प्राप्त s.m.s. लिंक के माध्यम से भी चालान राशि जमा करने का विकल्प रहेगा l सात दिवस में चलानी राशि जमा ना करने पर चालान स्वतः वर्चुअल कोर्ट को ट्रांसफर हो जाएगा इस हेतु मध्यप्रदेश में एक वर्चुअल कोर्ट भी स्थापित किया गया है l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!