अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को सारंगपुर पुलिस ने पकड़ कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर रेत से भरी ट्राली व ट्रैक्टर कीमती 04 लाख 50 हजार को किया जप्त
😊 Please Share This News 😊
|
अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को सारंगपुर पुलिस ने पकड़ कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर रेत से भरी ट्राली व ट्रैक्टर कीमती 04 लाख 50 हजार को किया जप्त
जिला राजगढ़ पुलिस द्वारा अवैध कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही। इसी प्रकार अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कारवाही करने हेतु जिले के समस्त थानों को निर्देशित किया है वरिष्ठ अधिकारीयों के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद जी व एसडीओपी सारंगपुर सुश्री दास के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 29.05.22 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बिना नंबर को लाल रंग का ट्रेक्टर में लगी ट्राली में बिना रायल्टी के चोरी से रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन करते हुये जा रहा है। उक्त सूचना पर अकोदिया रोड हाईवे ब्रिज के नीचे पहुंचकर बिना नंबर का लाल रंग के ट्रेक्टर को हमराह स्टाफ व पंचान की मदद से पकड़ा उसमें लगी ट्राली में रेत भरी होना पायी गई। ट्रेक्टर चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मंगल माली निवासी तिंगजपुर, थाना सलसलाई, जिला शाजापुर का होना बताया जिससे रेत ले जाने के संबंध में रायल्टी या वैध प्रमाण चाहा गया तो उसके पास कोई वैध प्रमाण नहीं होना पाया गया। ट्रेक्टर में भरी रेत अवैध होकर बिना रायल्टी की होने से चालक का यह कृत्य धारा 379 भादवि का पाया जाने से मौके पर बिना नंबर का लाल रंग का ट्रेक्टर मय ट्राली के रेत से भरा हुआ जिसका चैसिस नं. MBNAAA LBTJJG00228 एवं इंजिन नं. NJG2MBJ0547 को विधिवत जप्त किया गया, आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी ट्रैक्टर चालक का यह कृत्य जुर्म धारा 379 भादवि का पाया जाने से अपराध क्रमांक 325/22 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर आशुतोष उपाध्याय व उनकी टीम उप निरीक्षक रचना परमार, आरक्षक नवीन राजपूत, आरक्षक दिवाकर वर्मा, आरक्षक रवि शर्मा, आरक्षक छत्रपाल लोधी, आरक्षक चालक गजेंद्रसिंह राठौर की अहम व सराहनीय भूमिका रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |