एनटीपीसी सिंगरौली में म्यूजिकल नाइट के रूप में संगीत कार्यशाला का भव्य समापान
😊 Please Share This News 😊
|
एनटीपीसी सिंगरौली में म्यूजिकल नाइट के रूप में संगीत कार्यशाला का भव्य समापान
सिंगरोली – एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में इंद्रप्रस्थ क्लब द्वारा काशी सुर धरोहर (बनारस घराना) के तत्वावधान में 24 मई से 31 मई 2022 तक आयोजित भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का म्यूजिकल नाइट के रूप में भव्य समापान किया गया। इस भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यशाला में बच्चे, गृहणियों एवं कर्मचारियों द्वारा संगीत की बारीकियों को सीखा गया। कार्यशाला में संगीत का प्रशिक्षण बनारस घराना के मूर्धन्य विद्वान डॉ आशीष मिश्रा एवं सहयोग तबला वादक पंडित दिनेश मिश्रा एवं गिटार और पियानो का प्रशिक्षण गढ़वा के लोकप्रिय कलाकार कृष्ण गुप्त द्वारा दिया गया म्यूजिकल नाइट का शुभारंभ परियोजना प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी सिंगरौली बसुराज गोस्वामी एवं महाप्रबंधक, अन्य महाप्रबंधक गण द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं गणेश वंदना के साथ किया गया
कार्यक्रम का संचालन जय प्रकाश कुशवाहा, उप महाप्रबंधक (पी एवं एस) एवं संजीव कुमार, उप महाप्रबंधक (इलैक्ट्रिकल मैंटेनेंस) द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन, इंद्रप्रस्थ क्लब के उपाध्यक्ष ए एस गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (बीएमडी) द्वारा किया गया।
इंद्रप्रस्थ क्लब कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं यूनियन-एसोसिएशन द्वारा संगीत कार्यशाला तथा म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |