रक्तदाता समूह के द्वारा वीर जवानों के लिए 1000 से ऊपर राखिया एकत्रित की
😊 Please Share This News 😊
|
रक्तदाता समूह के द्वारा वीर जवानों के लिए 1000 से ऊपर राखिया एकत्रित की
माचलपुर: रक्तदाता समूह द्वारा पूरे जिले भर से 1000 से ऊपर राखियां एकत्रित की पूरी टीम द्वारा एक मुहिम चलाई गई और सभी स्कूलों गांव शहरों से राखियां एकत्रित की इसमें राजगढ़ जिले की टीम माचलपुर से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपलिया कुलमी, शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पिपलिया कुलमी, श्री काशी गुरुकुल एकेडमी माचलपुर, प्रज्ञा पब्लिक हायर सेकेंडरीस्कूल माचलपुर, सांदीपनि संस्कार विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय माचलपुर, शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल जीरापुर, मां अंजना कॉलेज जीरापुर, आदर्श विद्या मंदिर गोघटपुर, सरस्वती शिशु मंदिर भगोरी,ऐसे कई स्कूलों की बहनों द्वारा राखिया टीम रक्तदाता समूह के सदस्यों के पास और हर गांव में तीन द्वारा बनाए गए पॉइंट पर पहुंचाई गई अब इन राखियों को टीम के मुख्य पॉइंट झालावाड़ में पहुंचाया जाएगा वहां से भारत के बॉर्डर पर वीर जवान जो हम सब के लिए हमेशा खड़े रहते हैं उन पहुंचाया जाएगा इसका शुभारंभ अपर कलेक्टर महोदय और थाना अधिकारियों द्वारा शुभारंभ किया गया इस मुहिम में टीम के सदस्यों ने आराधना शर्मा, आकांक्षा शर्मा, वंदना दाती, विशाल गुप्ता, राम दांगी, सुरेश गुर्जर, नरेंद्र दांगी, अनार सिंह, बालचंद दांगी, मनोज पाटीदार, हार्दिक सोनी, लखन अग्रवाल, अनिल मालाकार, चेतन पाटीदार, आदि मुख्य सदस्यों ने सभी गांव शहर से राखियां एकत्रित की।
राजगढ़ माचलपुर से प्रदेश ब्यूरो हेड बी एस मण्डलोई कि रिपोर्ट।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |