दलित छात्र की मौत के मामले में न्याय के लिये महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन
😊 Please Share This News 😊
|
दलित छात्र की मौत के मामले में न्याय के लिये दिया ज्ञापन।
राजस्थान के सायला छेत्र के सुराणा स्थित विद्यालय में हेडमास्टर छैलसिंह की मटकी से पानी पीने पर दलित छात्र
इंद्र कुमार पिता देवीराम मेघवाल की हेडमास्टर द्वारा पिटाई की गई थी जिससे 23 दिन बाद अहमदाबाद के अस्पताल में उपचार के दौरान म्रत्यु हो गई उस बच्चे को न्याय दिलाने के लिये भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने अपनी टीम ओर समाज जनो के साथ महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार आर एल बागरी को सोंफते हुवे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपील की ओर जमकर नारे बाजी करते हुवे राजिस्तान सरकार को कोसा वा गहलोत सरकार होश में आओ के नारे भी लगाए।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा अजा.मोर्चा राजेश खरे नगरपालिका अध्यक्ष विनोद साहू,भाजपा नेता मनोज हाड़ा , रामलाल जी खटक,पार्षद प्रतिनिधि संदीप कटारिया,युवा मंडल अध्यक्ष अंकित तंवर,रामचन्द्र जलालिया, सिद्धनाथ वर्मा,बाबू वर्मा, सेलेश जादव सहित समाज जन वा जनप्रतिनिधि शामिल थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |