थाना छापीहेडा पुलिस को मिली सफलता ,07 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार लंबित 02 स्थाई वारंटीयो को छापीहेड़ा पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
😊 Please Share This News 😊
|
थाना छापीहेडा पुलिस को मिली सफलता ,07 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार लंबित 02 स्थाई वारंटीयो को छापीहेड़ा पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
छापीहेडा जिला, राजगढ़
छापीहेडा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं माननीय न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के द्वारा स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान में एसडीओपी सनम बी खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे द्वारा स्थाई वारंटी धरपकड़ हेतु टीम गठित की माननीय जेएमएफसी न्यायालय सारंगपुर के प्रकरण क्र.1889/15 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि में स्थाई वारंटी गंगाराम मालवीय उम्र 60 साल, भोलाराम मालवीय उम्र 50 साल सर्व निवासी ग्राम कालापीपल थाना छापीहेडा के स्थाई वारंट तामिली हेतु थाना छापीहेडा पर प्राप्त हुआ था।
छापीहेडा पुलिस द्वारा उक्त वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु कई बार प्रयास किये गये लेकिन वारंटी बहुत ही शातिर किस्म के होने के कारण पुलिस टीम से लगातार बचते रहे पुलिस को विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर छापीहेडा पुलिस टीम द्वारा दबिस देकर वारंटीयो को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय सारंगपुर के समक्ष पेश किया गया।
स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह मुजाल्दे, प्रधान आरक्षक 01 दिलीप कुमार, प्रधान आरक्षक 305 बने सिंह , प्रधान आरक्षक 342 फतेहसिंह, आरक्षक 496 नरेंद्र सिंह यादव, आरक्षक 690 कमल का अहम योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |