विन्ध्यनगर पुलिस की नशे के विरूद्व बड़ी कार्यवाही स्मैक के कारोबार में लिप्त पति व पत्नी को 30.5 ग्राम स्मैक व उनके कब्जे से 19 लाख नगदी बरामद – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

विन्ध्यनगर पुलिस की नशे के विरूद्व बड़ी कार्यवाही स्मैक के कारोबार में लिप्त पति व पत्नी को 30.5 ग्राम स्मैक व उनके कब्जे से 19 लाख नगदी बरामद

😊 Please Share This News 😊
संवाददाता संतोष कुमार द्विवेदी
संवाददाता संतोष कुमार द्विवेदी

विन्ध्यनगर पुलिस की नशे के विरूद्व बड़ी कार्यवाही स्मैक के कारोबार में लिप्त पति व पत्नी को 30.5 ग्राम स्मैक व उनके कब्जे से 19 लाख नगदी बरामद

सिंगरौली
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज विन्ध्यनगर पुलिस को उस समय बडी सफलता हाथ लगी जब पति और पत्नी को स्मैक एवं नगदी रकम के साथ पकड़ा गया। सीएसपी देवेस पाठक ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि रतीलाल शाह एवं फूलमती शाह जो दोनों पति पत्नी है यह नवजीवन बिहार के निवासी हैं निवासी है उन दोनों के विरूद्व धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उनके कब्जे से एक लाख 55 हजार का 30.5 ग्राम स्मैक एवं उन्नीस लाख 614 रूपये नगदी बरामद करने में विन्ध्यनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीएसपी देवेश पाठक ने कहा कि विन्ध्यनगर थाना प्रभारी यू.पी. सिंह को कई दिनो से यह जानकारी प्राप्त हो रही थी कि गहिलगढ एवं नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 03 निवासी महिला फूलमती शाह एवं उसका पति रतीलाल शाह स्मैक की बिक्री कर रहा है। मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी यूपी सिंह द्वारा जाल बिछाया गया किन्तु महिला इतनी शातिर थी कि कभी महिलगढ़ एवं कभी सेक्टर नंबर 03 में आ जाकर स्मैक बिक्री करती थी। साथ ही वह किसी भी समय अपने दरवाजे को नही खोलती थी। मात्र ग्राहकों की आवाज पर खिडकी के पास आकर स्मैक देकर पुनः खिडकी बंद कर लेती थी। साथ ही वह अपने घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। जैसे ही पुलिस दबिस देने का प्रयास करती वह अंदर से ही कैमरे से देखते रहती थी लेकिन पुलिस के सक्रियता से पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!