किसान समस्याओं पर मौन प्रतिनिधि व सरकार को जगाने के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ – JD News 24×7

JD News 24×7

Latest Online Breaking News

किसान समस्याओं पर मौन प्रतिनिधि व सरकार को जगाने के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ

😊 Please Share This News 😊
संवाददाता महावीर मीणा
संवाददाता महावीर मीणा

किसान समस्याओं पर मौन प्रतिनिधि व सरकार को जगाने के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ
संवाददाता महावीर मीणा मूंडली
मांगरोल :उपखण्ड क्षेत्र में संयुक्त किसान संघर्ष समिति जिला बारा के तत्वाधान में 2018 के चुनावी वादों के बाद से ही किसानों की मूलभूत व अतिआवश्यक समस्याओं पर, पीछले 4 सालो से मौन धारण करके बैठे केंद्र व राज्य सरकार के साथ साथ,उनके प्रतिनिधियों को किसानों से किए गए वादों की याद दिलाने हेतु विधानसभा क्षेत्र के तकरीबन 55 गांवो के किसानों ने कृषि उपज मंडी मांगरोल में बुधवार को आधा दर्जन हवन कुंड स्थापित कर मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां प्रदान करते हुए सद्बुद्धि की कामना के साथ तकरीबन 1 घंटे तक सद्बुद्धि यज्ञ किया गया मीडिया प्रभारी महावीर मुंडली राकेश उदपुरिया राजेन्द्र सुमन जगदीश मऊ राम लखन सहित दर्जनों किसानों ने सद्बुद्धि यज्ञ के माध्यम से किसान समस्याओं पर सोई हुई सरकार व प्रतिनिधियों को जगाने का प्रयास किया , इसके बाद भी जल्द किसान समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आगामी समय में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई

यज्ञ समापन के बाद कृषि उपज मंडी से दोपहिया वाहन रैली के रूप में समिति संयोजक रामचंद्र मीणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर 8 सूत्रीय मांग पत्र केंद्र व राज्य सरकार के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा गया मांग पत्र में मुख्य रूप से 2018 के चुनावों में किसानों के बीच की गई घोषणाओं के बाद भी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य अब तक निर्धारित नहीं होना तथा राष्ट्रीय कृत बैंको से जुड़े किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी का वादा पूरा नहीं करना किसानों के साथ धोखा बताया वहीं अत्यधिक अतिवृष्टि से बर्बाद क्षेत्र में 2021 खरीफ फसल का एक साल बाद भी बीमा क्लेम व किसानों को पूरा पूरा मुवावजा नहीं मिल पाने को स्थानीय प्रतिनिधियों की नाकामी करार दिया मांग पत्र में वर्तमान में रबी फसलों के लिए डी,ए,पी,यूरिया, खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करवाने , के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में हो रही अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने ग्रामीण इलाकों में बदहाल पड़ी गांवों की सड़कों का त्वरित नवनिर्माण सहित उड़द, मूंग, सोयाबीन, की फसलो कि समर्थन मूल्य पर खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि कई मांगे शामिल की गई इस अवसर पर,विक्रम जाट, महावीर नागर, शोभाग,धाकड़, गंगाधर मीणा, श्रवण योगी, रामनरेश मीणा हरिओम भटवाड़ा साहबलाल, मुकेश मीणा, धनराज मुंडला, राम लखन मालबमोरी, मदन लाल, भवानी शंकर सिमलिया, अक्षय मीणा, नरेंद्र सहित बड़ी संख्या में किसान शमिल थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!