सुठालिया पुलिस को पांच माह से गुम 01 नाबलिक बालिका को दस्तयाब करने में मिली सफलता
😊 Please Share This News 😊
|
सुठालिया पुलिस को पांच माह से गुम 01 नाबलिक बालिका को दस्तयाब करने में मिली सफलता
सुठालिया, जिला- राजगढ़ संवाददाता दीपक जायसवाल
दिनांक 21/04/2022 को फरियादी ने थाने आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 21. 04. 2022 को रात करीब 11:00 बजे की बात है मैंने अपनी नाबालिक लड़की को देखा तो वह अपने कमरे में नहीं मिली इधर-उधर तलाश किया फिर भी नहीं मिली मुझे संदेह हुआ कि मेरी नाबालिक लड़की को ग्राम हांसरोद का नीलेश मेहर बहला-फुसलाकर कहीं भगा कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 140/ 2022 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। हालात वरिष्ठ अधिकारियों को बताए गए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रजनीश सिरोठिया को आदेशित किया उक्त आदेश के पालन में थाने पर एक विशेष टीम का गठन किया गया लगातार प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही थी कि आज मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम हांसरोद का नीलेश मेहर अपहर्ता नाबालिग बालिका के साथ ब्यावरा बस स्टैंड पर खड़ा है कहीं जाने की फिराक में है थाना प्रभारी उप निरीक्षक रजनीश सिरोठिया द्वारा थाना ब्यावरा शहर की उपनिरीक्षक कोमल वर्मा एवं प्रधान आरक्षक सतीश त्यागी एवं आरक्षक सूरज चावरिया को हमराह लेकर घेराबंदी की तो आरोपी नीलेश मेहर पुलिस को चकमा देकर भाग गया एवं अपहर्ता को वहीं छोड़ गया पुलिस ने ब्यावरा बस स्टैंड से अपहर्ता को दस्तयाब कर कथन लेख किए कथनों पर से मामले में धारा 366 क 376 (2n), आईपीसी 5/6 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया गया 5 माह बाद अपनी पुत्री को पाकर पीड़िता के घर बाले बहुत प्रसन्न हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजगढ़ एवं जिला राजगढ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया है
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि रजनीश सिरोठिया , उनि कोमल वर्मा, प्रआर सतीश त्यागी, आर सूरज चावरिया , एवं सायबर सेल शशांक यादव आर जयप्रकाश चक्रवर्ती राजगढ़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |