आज ब्लॉक स्तरीय योग प्रतियोगिता का इंडोर स्टेडियम में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
😊 Please Share This News 😊
|
जीरापुर से संवाददाता : शिवम गुप्ता
जीरापुर के आवास स्टेडियम पर स्थित इंडोर स्टेडियम में बीआर सी कैलाश शर्मा,जिला योग प्रभारी महेश त्रिवेदी,उत्कृष्ट विद्यालय जीरापुर की प्राचार्या रेखा बैरागी,रामप्रसाद वर्मा पत्रकार शिवम गुप्ता ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बीआरसी कैलाश शर्मा ने कहा योग (संस्कृत: योगः ) एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने (योग) का काम होता है। ‘योग’ शब्द तथा इसकी प्रक्रिया और धारणा हिन्दू धर्म, जैन धर्म और बौद्ध धर्म में ध्यान प्रक्रिया से सम्बन्धित है उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्या रेखा बैरागी ने कहा ।
“योग” यह शब्द अपने आप में ही पूर्ण विज्ञान के समान है जो शरीर, मन, आत्मा और ब्रह्मांड को एकजुट बनाता है। योग का इतिहास करीबन 5000 साल पुराना है, जिसे प्राचीन भारतीय दर्शन में मन और शरीर के अभ्यास के रूप में जाना जाता है। योग की विभिन्न शैलियाँ शारीरिक मुद्राएँ, साँस लेने की तकनीक और ध्यान या विश्राम को जोड़ती हैं।जिला योग प्रभारी महेश त्रिवेदी ने योग की जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को योगाभ्यास की बारीकियां बताई आज ब्लॉक स्तरीय योग प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विष्णु भिलाला गोघटपुर, लखन पूरी पीपलियाकुलमी,विशाल सोनी पिपलिया कुलमी वाशुदेव तिवारी और जसवंत गुर्जर उत्कृष्ट विद्यालय जीरापुर
बालिका वर्ग में बुलबुल गुर्जर गोघटपुर,निर्मला दांगी मॉडल जीरापुर,सीमा दांगी पिपलिया कुलमी उक्त छात्र छात्राओं का चयन जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआकार्यक्रम में उपस्थित झाड़मऊ विद्यालय की पूर्व प्राचार्य नीरज विजयवर्गीय,मॉडल विद्यालय के खेल शिक्षक अतीक खान,उत्कृष्ट विद्यालय के खेल शिक्षक अरविंद बंसल,ब्लॉक स्तरीय योग की प्रभारी संतोष मैडम,संगीता शर्मा,सीता सर्राफ, मन्यक भावसार, सहित सैकड़ों छात्र छात्राऐ मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट विद्यालय के स्काउट गाइड प्रभारी गोवर्धन वर्मा ने किया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |